Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: बठिंडा नगर निगम में नशा तस्करों का होगा बहिष्कार, नहीं मिलेगी कोई मदद; सभी पार्षदों ने लिया फैसला

    पार्षदों ने कहा कि नशे से पंजाब की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। नशे की दलदल में फंसकर युवा अपनी जान गंवा रहे हैं। इतना ही नहीं अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित मां-बाप उन्हें विदेश भेज रहे है ताकि वह पंजाब में रहकर नशे के चंगुल में न फंस सकें। नशे के दलदल से निकलने के लिए सभी दलों को एकजुट होना होगा।

    By Mohammad SameerEdited By: Mohammad SameerUpdated: Wed, 09 Aug 2023 06:50 AM (IST)
    Hero Image
    Punjab: बठिंडा नगर निगम में नशा तस्करों का होगा बहिष्कार

    जागरण संवाददाता, बठिंडाः पंजाब में बढ़ते नशे को लेकर बठिंडा नगर निगम ने एक नई पहल की है। अब तक गांव व पंचायतें नशा तस्करों व उनकी मदद करने वालों के बहिष्कार का एलान करती रही हैं, लेकिन अब बठिंडा नगर निगम ने भी ऐसा ही कदम उठाया है। पक्ष-विपक्ष के पार्षदों ने मंगलवार को एक स्वर में फैसला लिया है कि कोई भी पार्षद नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति की सिफारिश लेकर पुलिस के पास नहीं जाएगा और न ही तस्करों की जमानत देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्करों का बहिष्कार किया जाएगा। सभी दलों के पार्षदों ने नगर निगम दफ्तर के मीटिंग हाल में मेयर रमन गोयल की अध्यक्षता में बैठक कर इस पर फैसला लिया। इसमें कहा गया कि नशे के कारण घरों की बर्बादी को देखते हुए आज के बाद शहर के किसी भी ऐसे व्यक्ति को मदद नहीं की जाएगी, जो कि नशा तस्करी के आरोपों से घिरा है। निगम का कोई भी पार्षद ऐसे लोगों के संबंध में सिफारिश के लिए किसी भी पुलिस अफसर व थाने में नहीं जाएगा।

    न ही ऐसे किसी व्यक्ति के पक्ष में पुलिस स्टेशन या अदालत में जमानत या गवाही देंगे। उन्होंने नशे के खिलाफ शहरवासियों से भी सहयोग मांगा।

    नशे के कारण चिंतित मां-बाप बच्चों को भेज रहे विदेश

    पार्षदों ने कहा कि नशे से पंजाब की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। नशे की दलदल में फंसकर युवा अपनी जान गंवा रहे हैं। इतना ही नहीं अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित मां-बाप उन्हें विदेश भेज रहे है, ताकि वह पंजाब में रहकर नशे के चंगुल में न फंस सकें।

    नशे के दलदल से निकलने के लिए सभी दलों को एकजुट होना होगा, उसके बाद ही वह अपनी युवा पीढ़ी को बचा सकेंगे। वह अपने-अपने वार्ड में नशा बेचने वाले की पहचान कर पुलिस को उनकी सूचना देंगे, ताकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई करवाई जा सके। वहीं जो लोग नशे के दलदल से बाहर निकलना चाहते हैं वह उनकी भी मदद करेंगे।