Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: आज करनाल में CM आवास का घेराव करेगी AAP पार्टी, युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन

    By Deepak Behal Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Wed, 07 Feb 2024 05:58 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी प्रदेश के युवाओं के साथ आज यानी बुधवार को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी और युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष करणवीर लौट ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर राज्य सरकार पर निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार में आज प्रदेश का हर युवा सड़कों पर है और बेरोजगारी के कारण त्रस्त है।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी आज करनाल में मुख्यमंत्री आवास का करेगी घेराव (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अंबाला। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष करणवीर लौट ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के युवाओं के साथ बुधवार यानी 7 फरवरी को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी और युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार में आज प्रदेश का हर युवा सड़कों पर है और बेरोजगारी के कारण त्रस्त है। बेरोजगारी के कारण युवा नशे और डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। स्थिति इतनी भयावह है कि हर घर में मां बाप भी परेशान है क्योंकि उनके घर का चिराग बेरोजगारी के कारण नशे, अपराध की तरफ चल पड़ा है और आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगा है।

    युवा अवैध तरिके से कर रहे पलायन

    रोजगार न मिलने से युवा अवैध तरीके से विदेश को पलायन करने को मजबूर है, जहां पर युवा अपनी जान तक गवां रहे हैं। उन्होंने कहा हरियाणा में 2 लाख से ज्यादा स्वीकृत पद खाली पड़े हैं, जिन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। हरियाणा में 71 हजार पद शिक्षा विभाग में खाली पड़े हैं, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 42 हजार और माध्यमिक शिक्षा विभाग में 29 हजार पद खाली पड़े हैं।

    इसके अलावा पुलिस विभाग में 21 हजार 500, परिवहन विभाग में 9339, पशुपालन विभाग में 5738, सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग में 5073, अग्निशमन विभाग में 3320 और चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान में 2867 पद रिक्त पड़े हैं।

    ये भी पढ़ें- समान काम समान वेतन की नीति का पालन नहीं, अनुबंध कर्मियों की याचिका पर HC का नोटिस

    comedy show banner