Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीता व बबीता के संग अंबाला में भारत केसरी दंगल में शामिल होंगे आमिर खान

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 11:19 AM (IST)

    बॉलीवुड स्‍टार आमिर खान अंतरराष्‍ट्रीय म‍हिला पहलवान बहनें गीता और बबीता बलाली के साथ दंगल के अखाड़े में दिखेंगे। वे अंबाला में होेने वाले भारत केसरी दंगल में भाग लेंगे।

    गीता व बबीता के संग अंबाला में भारत केसरी दंगल में शामिल होंगे आमिर खान

    जेएनएन, अंबाला। 'दंगल' फिल्म में पहलवान और कोच का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड स्‍टार आमिर खान अंतरराष्‍ट्रीय महिला पहलवान गीता और बबीता बलाली के साथ एक बार फिर अखाड़े में नजर आएंगे। खेल विभाग ने आमिर खान के साथ-साथ गीता-बबीता को भी अंबाला छावनी में 22 व 23 मार्च को होने वाले भारत केसरी दंगल के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग गुरु रामदेव को भी खेल विभाग अतिथि के रूप में बुलाने में जुटा है। खेल विभाग एक करोड़ रुपये के भारत केसरी दंगल पर पांच करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है। अतिथियों को वीआइपी सुविधाएं देने की तैयारी जोरों पर है। मुकाबलों का प्रसारण भी खेल विभाग की ओर से कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: अमरिंदर की ताजपोशी में हुड्डा ने दिखाया दम, राहुल के साथ पहुंचे विशेष विमान से पहुंचे

    इस दंगल के आयोजन के मौके पर प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेेंगे।  खिलाडिय़ों के रहने के लिए जहां होटल बुक कराए जा रहे हैं, वहीं मौसम बाधा न बने इसके लिए वॉटर प्रूफ और वातानूकूलित पंडाल तैयार किया जा रहा है। इसमें सात हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी।

    प्रतियोगिता में अंतरराराष्ट्रीय स्तर के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। अंबाला में खेल मंत्री अनिल विज के प्रयासों से 49 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती दंगल होगा। इससे पहले वर्ष 1968 में दारा सिंह की कुश्ती हुई थी।

    सात टीमें लेंगी हिस्सा

    अंबाला छावनी के वार हीरोज स्टेडियम में 21 से 23 मार्च तक यह दंगल होगा। इस दंगल में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान और रेलवे की टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम को एक करोड़ रुपये, द्वितीय टीम को 50 लाख, तृतीय टीम को 25 लाख और चौथे स्थान वाली टीम को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: भाजपा के बागी विधायक अब अफसरशाही पर गरम, कहा- अफसरों की है समानांतर सरकार