जग्गी सिटी सेंटर को लेकर पांच सदस्यीय कमेटी गठित
जग्गी सिटी सेंटर को लेकर नगर निगम ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। जिसके चलते नगर निगम की टीम सोमवार को जग्गी सिटी सेंटर पहुंची जहां टीम की ओर से ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : जग्गी सिटी सेंटर को लेकर नगर निगम ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। जिसके चलते नगर निगम की टीम सोमवार को जग्गी सिटी सेंटर पहुंची, जहां टीम की ओर से पैमाइश की गई। इस दौरान टीम ने रिकार्ड को भी खंगाला, लेकिन अब जग्गी सिटी सेंटर में जो भी कार्रवाई होगी वह पांच सदस्यीय टीम करेगी।
बता दें कि बीते दिनों जग्गी सिटी सेंटर पर नगर निगम की टीम ने अस्थायी अतिक्रमण को ढहा दिया था। क्योंकि अवैध अतिक्रमण ग्रीन बेल्ट की जगह किया हुआ था। ऐसा पहली बार हुआ है जब नगर निगम की ओर से जग्गी सिटी सेंटर पर कार्रवाई की गई हो। नगर निगम की टीम इसी के चलते सोमवार को फिर से जग्गी सिटी सेंटर पर पहुंची। जहां पर टीम ने पहले तो जग्गी सिटी सेंटर की पैमाइश की। इसके बाद साथ लगते अस्थायी दुकानों की भी पैमाइश की गई। इसके अलावा दुकानों की सीएलयू, फायर सिस्टम, और नक्शे आदि रिकार्ड को भी खंगाला गया।
--------
सेंटर में दुकानें खुलीं
नगर निगम की ओर से जब अतिक्रमण को हटाया गया तो दुकानों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद अतिक्रमण के हटाए गए सामान को सेंटर से बाहर निकाला गया। इस कार्रवाई में दुकानें बंद रही थी, लेकिन अब फिर से दुकानों को खोल दिया गया है।
------- जग्गी सिटी सेंटर को लेकर पांच सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। जो इसकी रिपोर्ट बनाएगी। रिपोर्ट के आने बाद ही पूरा पता चलेगा। टीम ने सोमवार को भी पैमाइश की।
जरनैल सिंह, ईओ, नगर निगम अंबाला शहर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।