अंबाला में कलेक्शन एजेंट से छीना 19 लाख से भरा बैग, एक्टिवा सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
अंबाला में एक कलेक्शन एजेंट पटेल विजय कुमार से 19 लाख 42 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया गया। यह घटना सेक्टर-1 में हुई जब विजय कुमार फोन पर बात कर रहे थे। दो युवक एक्टिवा पर आए और उनसे बैग छीनकर फरार हो गए। बलदेव नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। सेक्टर-1 में एक कलेक्शन एजेंट से 19 लाख 42 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया। शिकायतकर्ता, गुजरात का रहने वाला पटेल विजय कुमार है, जो शहर में कलेक्शन का काम करता है। बलदेव नगर थाने में केस दर्ज कर लिया है।
शिकायत में पटेल विजय कुमार ने बताया कि दो युवकों ने उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। घटना आठ अगस्त की शाम करीब सात बजे की है, जब विजय कुमार सेक्टर-1 की मार्केट में हंगरी हब पिज्जा के पास खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था, तो उसी समय सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार होकर दो लड़के उसके पास आए।
एक लड़के ने नीचे उतरकर विजय से पूछा कि क्या उसके पास कोई नशीला पदार्थ है। जब विजय ने मना किया तो उस लड़के ने अचानक उनके हाथ से काले रंग का बैग छीन लिया। विजय ने बैग छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने बैग अपने साथी को पकड़ाया और उन्हें धक्का देकर मौके से भाग गए।
पीड़ित ने बताया कि वे हड़बड़ी और घबराहट में एक्टिवा का नंबर नोट नहीं कर पाया। छीनी गई यह रकम कलेक्शन से जुटाई गई थी। घबराहट के कारण विजय कुमार उसी दिन शिकायत दर्ज नहीं करा पाया। उन्होंने अपने साथी पटेल संजय कुमार के साथ शनिवार को मॉडल टाउन चौकी पहुंचकर लिखित शिकायत दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।