दुष्प्रभाव भी होते हैं दवाइयों के
अंबाला, जागरण संवाद केंद्र : स्वस्थ रहने के लिए अच्छा खान-पान, शुद्ध हवा, प्रदूषण रहित वातावरण और सकारात्मक सोच का होना बहुत जरूरी है। हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है, लेकिन आधुनिकता के इस दौर में कोई न कोई बीमारी लोगों को घेर ही लेती है, कौन चाहेगा कि वह बीमार पड़े और उसे दवाई खानी पड़े, लेकिन जब बीमार पड़ ही गए है तो उपचार के लिए दवा तो खानी पड़ेगी ही। इसलिए जरूरी हो जाता है कि इस्तेमाल करने से पूर्व दवाओं के बारे में पूर्ण जानकारी हो। वहीं उम्र और लिंग के हिसाब से भी शरीर में दवा का प्रभाव भी अलग-अलग होता है।
ड्रग विशेषज्ञों डा. विशाल मेहरा, डा. पंकज गर्ग आदि का कहना है कि किसी रोग के लिए दवाई लेने से पहले एहतियात रखना जरूरी है। दवाई शरीर के आमाशपिक अम्ल एवं पाचन संस्थान के अन्य एंजाइमों से परिवर्तित हुए बिना शरीर में अपना प्रभाव ला सके। उनका कहना है कि सभी मामलों में ऐसा होना संभव नहीं होता, जैसे इसुलिन का प्रयोग। इसलिए शूगर के मरीजों को इंसुलिन इजेक्शन द्वारा दिया जाता है। इससे दवा सीधे खून में मिल जाती है। नकली दवाओं के सेवन से बचना चाहिए व विश्वास की जगह से ही गुणवत्ता वाली दवाएं खरीदनी चाहिएं। क्योंकि दवाइयों के शरीर पर दुष्प्रभाव भी होते हैं।
------------
क्या हैं दवाओं के दुष्प्रभाव
- कुछ दवाओं से रोगी को एलर्जी भी हो सकती है।
- उबकाई, उल्टी, दस्त, थकावट या त्वचा पर दाने भी निकल आते है।
- एलर्जिक दुष्प्रभावों में चकते पड़ना, त्वचा संबंधी परेशानिया भी हो सकती है।
- कुछ दवाओं का गलत प्रभाव शरीर के अन्य अंगों पर भी पड़ता है जैसे हृदय गति का असामान्य हो जाना।
- दवाइयों के दुष्प्रभाव मौत भी हो सकती है।
- गर्भवती या बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं में दवा के प्रभाव के बारे में विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उस दवा का असर बच्चों में भी जा सकता है।
- दवाओं की क्रिया, दवाओं का इस्तेमाल विभिन्न रोगों से निजात पाने के लिए ही किया जाता है। ये दवाएं दवा के असर को घटाती व बढ़ाती भी है।
-------------
त्वचा पर दिखता है दवाओं का दुष्प्रभाव
विशेषज्ञों का कहना है कि त्वचा शरीर का सबसे बड़ा अंग है। यह सर्वाधिक संवेदनशील भी है। किसी भी दवा का असर त्वचा पर तुरत दिखाई देने लगता है। कुछ असामान्य होने पर फौरन चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
कुछ दवाओं का इस्तेमाल दर्द से निजात पाने, नींद लाने, तनाव दूर करने हेतु एक निश्चित तरीके से किया जाता है। वहीं जब दवाओं का निश्चित रूप से अधिक मात्रा में सेवन किया जाता है तो उस दवा की आदत सी पड़ जाती है, रोगी इनका आदी हो जाता है और उसकी हालत एक नशेड़ी जैसी हो जाती है। इसलिए दवाओं का किसी भी बीमारी में इस्तेमाल करने से पूर्व उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए जोकि स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।