वडोदरा के नवरचना स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; खाली कराई गई बिल्डिंग
2023 की शुरुआत में, डीपीएस भोपाल और आनंद निकेतन सहित अहमदाबाद के कई स्कूलों को परिसर में विस्फोटक रखे जाने की ईमेल धमकियां मिलीं, जिसके कारण उन्हें तुरंत खाली कराया गया और तलाशी ली गई। 2022 में, सूरत के स्कूलों में भी इसी तरह की ईमेल धमकियां मिली थीं।
-1750678127077.webp)
वडोदरा के नवरचना स्कूल को मिली बम की धमकी
वडोदरा, आईएएनएस। गुजरात के वडोदरा में नवरचना स्कूल (समा परिसर) में उस समय दहशत फैल गई, जब स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं और छात्रों को जल्दी से बाहर निकाला गया।
स्कूल मैनेजमेंट ने धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन, बम निरोधक दस्ता, अपराध शाखा जांच, अपराध निरोधक शाखा और अपराध शाखा की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्कूल खुलने के कुछ ही घंटों बाद अभिभावकों को तुरंत सूचना दी गई कि वो अपने-अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक भी तुरंत स्कूल पहुंचे, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
गर्मी की छुट्टियों के बाद खुला था स्कूल
गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद एक सप्ताह पहले ही बच्चों ने स्कूल आना शुरू किया था। स्कूल परिसर में बम की धमकी मिलने के बाद एहतियात के तौर पर छात्रों को घर लौटने को कहा गया। इस तरह की ये पहली घटना नहीं है, इससे पहले जनवरी 2025 में भी इसी नवरचना स्कूल को बम की धमकी मिली थी। उस वक्त भी गहन जांच की गई लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली थी।
सुरक्षा टीमें गहनता से कर रहीं परिसर की जांच
किसी भी खतरे से बचने के लिए अधिकारी अब तक इलाके की तलाशी ले रहे हैं और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने इस बात से भी इनकार नहीं किया है कि ये एक फेक थ्रीट हो सकती है। पिछली घटना के मद्देनजर इस खतरे को बेहद ही गंभीरता से ले रहे हैं। पुलिस ने लोगों से सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शांत और सहयोग करने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।