Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vadodara Road Accident: गुजरात के वडोदरा में ट्रक ने आटो रिक्शा को मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत

    By AgencyEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Tue, 04 Oct 2022 05:06 PM (IST)

    Vadodara Road Accident ट्रक ने आटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। हादसा गुजरात के वडोदरा के दार्जीपुरा इलाके में हुआ। गंभीर रूप से घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    गुजरात के वडोदरा में ट्रक ने आटो रिक्शा को मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत। फोटो एएनआइ

    वडोदरा, एजेंसी। Vadodara Road Accident: गुजरात में वडोदरा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर एक ट्रक ने आटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। गुजरात के वडोदरा के दार्जीपुरा इलाके में मंगलवार को गंभीर रूप से घायलों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति और सीएम ने जताया शोक

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ट्वीट करके मृतकों के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के स्वजन को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

    हादसे में चार की हालत गंभीर

    प्रेट्र के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया ने मीडियाकर्मियों से कहा कि स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सूरत से अहमदाबाद की ओर जा रहे ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। कार से बचने का प्रयास करते समय ट्रक डिवाइडर को पार कर आटो रिक्शा से टकरा गया। हादसे में अब तक 11 यात्रियों की मौत हो चुकी है, अन्य तीन से चार यात्रियों का इलाज किया जा रहा है और उनकी अस्पताल में गंभीर स्थिति है। 

    वायुसेना स्टेशन की टीम ने भी मदद

    वायुसेना स्टेशन की टीम ने भी बचाव अभियान में मदद की। दमकल अधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि  आटो रिक्शा को ट्रक ने टक्कर मार दी और दमकल टीम को आटो के स्टील को काटने और यात्रियों को बाहर निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पहले हमने चार फिर छह और अंत में तीन को निकाला कुल 13 यात्रियों को दमकल दल ने बचाया। सभी बेहोशी की हालत में थे। 

    अरावली में हादसे में सात लोगों की गई जान

    इससे पहले सितंबर में अरावली जिले में स्थित अंबाजी की ओर जा रहे सात लोगों को कार ने कुचल दिया जिससे छह की मौत हो गई थी। इनमें से अधिकांश यात्री पंचमहल जिले के काकोल के रहने वाले थे। यह अंबाजी मंदिर दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

    कच्छ में एक ही परिवार को चार सदस्यों की हुई थी मौत

    30 अगस्‍त, 2022 को कच्छ जिले में एक कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। दुर्घटना जिले के नखतराना कस्बे के पास आधी रात के करीब हुई थी।

    यह भी पढ़ेंः पोरबंदर में भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे