Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरत में दर्दनाक सड़क हादसा, चलती कार में लगी आग; दम घुटने से कपड़ा व्यापारी की मौत

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 05:30 PM (IST)

    सूरत के अभावा गांव के मूल निवासी दीपक पटेल अपनी लाल रंग की स्विफ्ट कार (जीजे-5-आरएम-7588) से हजीरा से सचिन जा रहे थे। वह सिटी प्लस सिनेमा के पास से गुजर रहे थे तभी उनकी स्विफ्ट कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। कार में आग लगने के बाद लोगों ने कार ड्राइवर और कारोबारी को बचाने की कोशिश भी की लेकिन वो कार के अंदर फंस गए।

    Hero Image
    सूरत के सचिन मगदल्ला रोड के पास एक कार में भीषण आग लग गई।(फोटो सोर्स: गुजराती जागरण)

    जेएनएन, सूरत। गुजरात के सूरत शहर के सचिन-मगदल्ला रोड पर शुक्रवार को एक चलती कार में अचानकर आग लग गई। यह घटना सिटी प्लस सिनेमा के पास घटी है। इस हादसे में कार ड्राइवर और कपड़ा व्यापारी दीपक पटेल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार से बाहर नहीं निकल पाए दीपक

    इस संबंध में प्राप्त विवरण के अनुसार सूरत के अभावा गांव के मूल निवासी दीपक पटेल अपनी लाल रंग की स्विफ्ट कार (जीजे-5-आरएम-7588) से हजीरा से सचिन जा रहे थे। वह सिटी प्लस सिनेमा के पास से गुजर रहे थे, तभी उनकी स्विफ्ट कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई।

    कार में आग लगने के बाद लोगों ने कार ड्राइवर और कारोबारी को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वो कार के अंदर फंस गए, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। दीपक पटेल अभवा गांव में रहते थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

    जयपुर में ट्रक और गैस टैंकर की हुई थी भिड़ंत 

    इससे पहले शुक्रवार की सुबह राजस्थान के जयपुर में अजमेर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। एक ट्रक और एलपीजी गैस टैंकर की भिड़ंत हो हई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। तकरीबन 35 लोग झुलस हए। हादसा इतना भयंकर था कि पूरा इलाका आग की लपटों में घिर गया। एक घर भी आग की चपेट में आ गया।

    यह भी पढ़ें: Jaipur Tanker Blast: लापरवाही या कुछ और? सामने आई टैंकर में आग लगने की वजह