Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के सूरत में कंझावला जैसा कांड, कार चालक ने बाइक सवार को 12 KM तक घसीटा; हुई मौत

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 25 Jan 2023 11:21 AM (IST)

    गुजरात के सूरत में दिल्ली के कंझावला जैसा मामला सामने आया है। सूरत में एक कार चालक ने बाइक सवार को 12 किमी तक सड़क पर घसीटा। हादसे में बाइक सवार की दर ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुजरात के सूरत में कंझावला जैसा कांड

    सूरत, जेएनएन। गुजरात के सूरत में दिल्ली के कंझावला जैसा कांड हुआ है। यहां एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक ने बाइक सवार को करीब 12 किमी तक घसीटा। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है। बता दें कि दिल्ली के कंझावला में नए साल की रात कार सवार युवकों ने 20 साल की अंजलि को 12 किमी तक घसीटा था। हादसे में अंजलि की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरत आ रहे थे पति-पत्नी

    सूरत का ये हादसा 18 जनवरी की रात का है। मृतक की पहचान नीलगिरि सर्किल के पास रहने वाले 24 वर्षीय सागर पाटिल के रूप में हुई है। हादसे के वक्त सागर अपनी पत्नी अश्विनी पाटिल के साथ था। बताया जा रहा है कि सागर अपनी पत्नी के साथ बहुमरा गांव से सूरत आ रहे थे। तभी तंतिथाया के पास एक कार चालक ने सागर की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

    सागर को 12 किमी तक सड़क पर घसीटा

    टक्कर के बाद सागर कार के नीचे फंस गए। इसके बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी। कार चालक सागर को 12 किमी तक घसीटकर ले गया। हादसे में बुरी तरह घायल हुए सागर की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी जख्मी हो गई। वहीं, हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया है। पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है।

    ये भी पढ़ें:

    घने कोहरे वाले दिन 154% तक बढ़ेंगे, क्लाइमेट चेंज के चलते उत्तर भारत में बढ़ेगी मुश्किल

    Fact Check: राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को ‘काला कानून’ बताते हुए केंद्र पर साधा था निशाना, भ्रामक दावे से वायरल वीडियो क्लिप