गुजरात: भरूच में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत; 4 घायल
भरूच जिले में एक राजमार्ग पर एक कार के ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे अंकलेश्वर शहर के पास मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुई। टक्कर के कारण कार धीरे-धीरे आगे चल रही कार दूसरे ट्रक से जा टकराई।

पीटीआई, भरूच। गुजरात के भरूच जिले में एक राजमार्ग पर एक कार के ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे अंकलेश्वर शहर के पास मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुई।
पनोली पुलिस स्टेशन की इंस्पेक्टर शिल्पा देसाई ने कहा, 'महाराष्ट्र के पालघर के सात लोग उर्स उत्सव में भाग लेने के बाद अजमेर (राजस्थान) से लौट रहे थे और सूरत की ओर जा रहे थे, जब दुर्घटना हुई।'
ट्रक ने कार को मारी टक्कर
कार को सबसे पहले पनोली के पास एक पुल पर पीछे चल रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण कार धीरे-धीरे आगे चल रहे दूसरे ट्रक से जा टकराई। उन्होंने आगे बताया कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान ताहिर शेख (32), अयान (23) और मुदस्सर (26) के रूप में हुई है। आधिकारिक सहायता के अनुसार, चारों घायल लोगों को इलाज के लिए भरूच के एक अस्पताल ले जाया गया।
लग्जरी बस की टैंकर से टक्कर
इससे पहले गुजरात के बनासकांठा जिले के सुइगम से एक बुरी खबर सामने आई थी। सुइगम में एक भयानक हादसा उस वक्त हुआ जब एक टैंकर ड्राइवर ने गलत साइड से आकर एक लग्जरी बस को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में लग्जरी बस में सवार 20 लोग घायल हो गए और 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
ये बस गुजरात के जामनगर से राजस्थान की ओर जा रही थी। तभी टैंकर से जोरदार टक्कर में सोनेथ गांव के पास भारत माला हाईवे पर ये दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों को 108 के माध्यम से भाभर, थराद सहित सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।