Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के बनासकांठा में टैंकर और लग्जरी बस की टक्कर, तीन लोगों की मौत; 20 घायल

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 11:10 AM (IST)

    गुजरात के बनासकांठा जिले में टैंकर और लग्जरी बस की जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है सुइगाम के सोनेथ गांव के पास भारतमाला राजमार्ग पर टैंकर और लग्जरी बस के बीच ये टक्कर हुई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। घायलों को 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस सर्विस से भाभर थराद सहित आसपास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

    Hero Image
    गुजरात के बनासकांठा में टैंकर और लग्जरी बस की टक्कर (फोटो-जागरण)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, बनासकांठा। नए साल के पहले दिन गुजरात के बनासकांठा जिले के सुइगम से एक बुरी खबर सामने आई है। सुइगम में एक सड़क हादसा हुआ यह भयानक हादसा उस वक्त हुआ जब एक टैंकर ड्राइवर ने गलत साइड से आकर एक लग्जरी बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में लग्जरी बस में सवार 20 लोग घायल हो गए और 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बस गुजरात के जामनगर से राजस्थान की ओर जा रही थी। तभी टैंकर से जोरदार टक्कर में सोनेथ गांव के पास भारत माला हाईवे पर ये दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों को 108 के माध्यम से भाभर, थराद सहित सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

    पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

    मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुइगाम सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर सुइगाम, भाभर और वाव थराद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए ले जाने की पूरी कोशिश की। हादसा इतना भयानक था कि लग्जरी बस  पूरी तरह से नष्ट हो गई।

    भरूच में भी हुआ था हादसा

    इससे पहले गुजरात के भरूच जिले में स्थित एक रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव से चार श्रमिकों की मौत हो गई थी। संयंत्र के प्रबंधन ने कहा था कि चारों का तत्काल उपचार किया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

    कंपनी ने प्रत्येक पीड़ित के स्वजन को 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पुलिस निरीक्षक बीएम पाटीदार ने बताया कि शनिवार रात गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल) की एक उत्पादन इकाई में पाइप से जहरीली गैस लीक होने के बाद कंपनी के चार कर्मचारी बेहोश हो गए।

    comedy show banner
    comedy show banner