Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajkot: आभूषण चोरी के आरोप में दो कारीगरों की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 03:16 PM (IST)

    गुजरात के राजकोट में चांदी के आभूषण बनाने वाली फैक्ट्री में चोरी के संदेह में दो कारीगरों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार को इस मामले में कारखाने के मालिक सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार दोनों पीड़ितों पर कारखाने में चांदी चोरी करने का संदेह था।

    Hero Image
    चांदी आभूषण की चोरी में दो लोगों की हत्या। प्रतीकात्मक फोटो।

    पीटीआई, राजकोट। गुजरात के राजकोट में चांदी के आभूषण बनाने वाली फैक्ट्री में चोरी के संदेह में दो कारीगरों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। दोनों कारीगर राहुल शेख और सुमन शेख पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि शनिवार को इस मामले में  कारखाने के मालिक सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आगे भी गिरफ्तारी होने की संभावना है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैक्ट्री के मालिक सहित नौ लोगों को किया गया गिरफ्तार

    थोराला पुलिस स्टेशन (Thorala Police Station) के अधिकारी ने बताया कि दोनों पीड़ित राजकोट में चांदी के आभूषण बनाने वाली इकाई एमबीएस ऑर्नामेंट्स (MBS Ornament)  में काम कर रहे थे। वहीं, फैक्ट्री के मालिक सागर सावलिया सहित सभी को हत्या, अपहरण, गलत तरीके से कैद कर रखने के लिए भारतीय दंड संहिता के अलग-अलग धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को हुई थी।

    दोनों पर चांदी चोरी करने का था आरोप

    इस मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार दोनों पीड़ितों पर कारखाने में चांदी चोरी करने का संदेह था, जिसके बाद दोनों को फैक्ट्री के कार्यालय में ले जाया गया जहां उन्हें प्लास्टिक पाइप और लाठियों से पीटा गया और बाद में कमरे में बंद कर दिया गया। दोनों को इतने बेरहमी से पीटा गया कि सुबह तक उनकी मौत हो गई। वहीं, आरोपियों ने सबूत नष्ट करने के लिए परिसर के सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया।

    यह भी पढे़ंः  अमित शाह ने अहमदाबाद में बीजेपी विधायक कार्यालय का किया उद्घाटन, आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों से की बातचीत

    100 ग्राम चांदी चुराते पकड़ा गया था राहुल

    पुलिस ने बताया कि राहुल को कथित तौर पर अपने जूते में छिपाकर 100 ग्राम चांदी चुराते हुए पकड़ा गया था, जिसके बाद सुरक्षा गार्ड ने पीड़ित को प्रबंधक के पास ले गया जहां उसने कथित तौर पर सुमने को चांदी देने की बात कबूल की। इसके बाद दूसरे को भी उसी फैक्ट्री में लाया गया और दोनों की पिटाई की गई।

    यह भी पढ़ेंः Bomb Threat: बंबई हाईकोर्ट की नागपुर पीठ को बम से उड़ाने की धमकी, एक केस में अनुकूल फैसला सुनाने को कहा

      

    comedy show banner
    comedy show banner