Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकोट में भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद आग का गोला बनी दो कार; चार लोगों की जिंदा जलकर मौत

    गुजरात के राजकोट में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण रही कि एक वाहन में आग लग गई। किसी तरीके से वाहन में लगी आग पर काबू पाया गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 19 Apr 2025 09:06 PM (IST)
    Hero Image
    राजकोट में भीषण सड़क हादसा। (फोटो- जेएनएन)

    जेएनएन, राजकोट। गुजरात के राजकोट से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। राजकोट-भावनगर राजमार्ग पर सरधार गांव के पास दो वाहनों का आपस में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस घटना में चार लोगों की जान गई हैं। इसके अलावा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो वाहनों में आमने-सामने टक्कर

    जानकारी के अनुसार, आज दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हुई दो कारों में से एक राजकोट की ओर जा रही थी। वहीं, दूसरी गाड़ी भावनगर की ओर जा रही थी। इसी बीच सरधार गांव के पास दोनों कारों के बीच अचानक जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों कारें सड़क पर आग के गोले में बदल गईं।

    चार लोगों की जलकर मौत

    आग लगने के बाद कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि कार में सवार 4 लोग जिंदा जल गए। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं।

    कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके तुरंत में बाद घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए राजकोट के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतकों की पहचान निरुबेन मकवाना (35), हेतावी मकवाना (3), हेमांशी सरवैया (22) और मितुल सकारिया (12) के रूप में हुई है। सभी गोंडल के निवासी हैं।

    घायलों का चल रहा उपचार

    घायलों की पहचान शाहिल सरवैया (22), हिरेन मकवाना (15) और नीतुबेन सकारिया (40) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Gujarat News: परिवार ने शेयर बाजार में गंवाई जमा-पूंजी, लोन नहीं चुका पाए तो नदी में कूदकर दे दी जान

    यह भी पढ़ें: गुजरात: पाटन में बड़ा हादसा, बस ने रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर; पांच लोगों की मौत