Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात: पाटन में बड़ा हादसा, बस ने रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर; पांच लोगों की मौत

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 01:09 PM (IST)

    पाटन जिले के सामी-राधनपुर राजमार्ग पर एक एसटी बस और रिक्शा के बीच दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के कारण यातायात ...और पढ़ें

    Hero Image
    सामी-राधनपुर राजमार्ग पर बस और रिक्शा में टक्कर (फोटो-जागरण)

    जेएनएन, गुजरात। गुजरात के पाटण जिले से एक गंभीर हादसे की खबर सामने आई है। जिले के सामी-राधनपुर राजमार्ग पर एक एसटी बस और रिक्शा के बीच दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के कारण यातायात जाम हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची। शवों को पीएम के लिए ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।

    रिक्शा का पिछला हिस्सा मुड़ा 

    घटना की शुरुआती जांच के अनुसार, एसटी बस हिम्मतनगर से मताना मध जा रही थी, तभी उसने सामी-राधनपुर राजमार्ग पर सामीना गोचनद के पास एक रिक्शा को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि रिक्शा का पिछला हिस्सा मुड़ गया। बस रिक्शा को टक्कर मारते हुए सड़क से नीचे उतर गई थी।

    रिक्शा सवार पांच लोगों की मौत

    एक गंभीर दुर्घटना में रिक्शा सवार पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना के कारण राजमार्ग पर यातायात जाम हो गया। दुर्घटना के समय वहां मौजूद लोगों द्वारा बचाव कार्य चलाया गया तथा पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

    दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। शवों को प्रधानमंत्री कार्यालय ले जाया गया है। घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। यातायात नियंत्रण पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर राधनपुर विधायक लविंगजी ठाकोर भी घटनास्थल पर पहुंचे।

    यह भी पढ़ें: गुजरात: पाटन में बड़ा हादसा, झील में डूबने से पांच की मौत; गांव में पसरा मातम