Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rajkot Fire: राजकोट अग्निकांड में 35 मौत के बाद अभी भी लापता कई लोग, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

    Updated: Mon, 27 May 2024 09:42 AM (IST)

    Rajkot Game Zone Tragedy 25 मई को गुजरात के राजकोट के गेमिंग जोन में लगी भीषण आग ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया । इस हादसे में 12 बच्चों समेत 35 लोगों की मौत हो गई है । शवों की पहचान डीएनए के जरिए की जा रही है । वहीं अभी भी कुछ लोग लापता हैं और कुछ लोगों के शवों की पहचान भी हो चुकी है।

    Hero Image
    अग्निकांड में 35 मौत के बाद अभी भी लापता कई लोग (Image: ANI)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, राजकोट। Rajkot Fire: 25 मई को गुजरात के राजकोट के गेमिंग जोन में लगी भीषण आग ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में 12 बच्चों समेत 35 लोगों की मौत हो गई है। राजकोट पुलिस ने टीआरपी गेम जोन के मालिक और उसके मैनेजर को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि टीआरपी गेम जोन में गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेने वाले लोगों की भीड़ थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम पहुंची

    शवों की पहचान डीएनए के जरिए की जा रही है। वहीं अभी भी कुछ लोग लापता हैं और कुछ लोगों के शवों की पहचान भी हो चुकी है। जब उनकी तस्वीर सामने आई तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस बीच सोमवार को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम राजकोट के टीआरपी गेम जोन पहुंची और घटनास्थल की जांच में जुट गई है। 

    गेमिंग जोन में आग लगने के बाद लापता लोगों के नाम

    जिग्नेश गढ़वी, नीरव वेकारिया, सत्यपाल सिंह जाडेजा, जय गोरेया, सुरपाल सिंह जाडेजा, शत्रुघ्न सिंह चुडासमा, नामदीप सिंह जाडेजा, जयन्त घोरेया, ओमदेव सिंह गोहिल, आशाबेन काठड, हिमांशु परमार, विवेक दशहरा खुशालीबेन दुसारा, स्माइली, तृषा मोडाशिया, वीरेंद्र सिंह जाडेजा, देवश्रीबा जड़ेजा, राजभा चौहान, धर्म सिंह जाडेजा, अक्षय धोलरिया-ख्याति सावलिया।

    लापता लोगों को ढूंढना प्राथमिकता

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाना-मावा रोड पर स्थित गेम जोन में बच्चों सहित कई लोग खेल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने रविवार सुबह इलाके का जायजा लिया और बताया कि इस दुखद घटना के बाद एक व्यक्ति अभी भी लापता है। उन्होंने कहा कि लापता व्यक्ति को ढूंढना प्राथमिकता है।

    यह भी पढ़ें: 'कैसे बने ऐसे गेमिंग जोन, जवाब दें', राजकोट अग्निकांड से गुजरात HC नाराज; नगर निगम से पूछे कई सवाल

    यह भी पढ़ें: Rajkot Game Zone Tragedy: छुट्टी का दिन और 99 का बेस्ट ऑफर... तो क्या इस कारण राजकोट गेमिंग जोन में गई 35 लोगों की जान?