Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajkot Fire: राजकोट की अटलांटिस बिल्डिंग में भीषण आग, तीन लोगों की जलकर मौत; 40 बचाए गए

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 02:22 PM (IST)

    Rajkot Fire Accident गुजरात के राजकोट में मौजूद अटलांटिस बिल्डिंग में आज सुबह (14 मार्च) आग लग गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मौके पर दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया है।

    Hero Image
    Rajkot Fire Accident: राजकोट के अटलांटिस बिल्डिंग में आज सुबह आग लग गई।(फोटो सोर्स: गुजराती जागरण)

    जेएनएन, राजकोट। गुजरात के राजकोट में मौजूद अटलांटिस बिल्डिंग में आज सुबह (14 मार्च) आग लग गई। इमारत की छठी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गए। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। कलेक्टर और डीसीपी सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल्डिंग की छठी मंजिल में लगी आग

    घटना के विवरण के अनुसार, आग 150 फुट रिंग रोड पर स्थित अटलांटिस बिल्डिंग की छठी मंजिल पर लगी। आग लगने के बाद लोगों में दहशत फैल गई। लोग तुरंत नीचे भागे और अग्निशमन विभाग और पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

    घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मौके पर दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।

    शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी

    राजकोट शहर के जाने-माने और प्रतिष्ठित ज्वैलर्स के मालिकों के साथ-साथ प्रसिद्ध डॉक्टरों का परिवार अटलांटिस बिल्डिंग में रहता है। इमारत के एक निवासी ने बताया कि आग सुबह करीब 10:30 बजे लगी। छठी या सातवीं मंजिल से धुआं आ रहा था। आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। नीचे से आवाज आ रही थी, धुआं निकल रहा था, आग लग रही थी, आग लग रही थी, इसीलिए हमने सबको लिफ्ट से नीचे भेज दिया। जब लिफ्ट भर गई तो हमने नीचे उतरने की कोशिश की, लेकिन वहां धुआं था, इसलिए हमें फ्लैट में वापस लौटना पड़ा। बाद में अग्निशमन विभाग के लोग आए और उसे गीला रुमाल बांधने को कहा और उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया।

    यह भी पढ़ें: Gurugram Fire: गुरुग्राम में 'सपनों का साम्राज्य खाक', किंगडम ऑफ ड्रीम्स की बिल्डिंग में आग लगने से मशहूर रेस्टोरेंट जला

    comedy show banner
    comedy show banner