Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Fire: गुरुग्राम में 'सपनों का साम्राज्य खाक', किंगडम ऑफ ड्रीम्स की बिल्डिंग में आग लगने से मशहूर रेस्टोरेंट जला

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 10:55 AM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर 29 में स्थित Kingdom of Dreams की बिल्डिंग में बुधवार रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से कल्चर गली के नाम से मशहूर आलीशान रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया। कल्चर गली रेस्टोरेंट को देशभर के 14 राज्यों का खाना परोसा जाता था। मालूम हो कि पिछले साल आग लगने से थियेटर भी जला था।

    Hero Image
    पहले ऐसा दिखता था कल्चर गली रेस्टोरेंट । फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी के सेक्टर 29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स (केओडी सपनों का साम्राज्य) में बृहस्स्पतिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग केओडी की कल्चर गली में लगी थी। कुछ ही देर बाद आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और कल्चर गली के नाम मशहूर पूरा रेस्टोरेंट आग की लपटों से घिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परोसा जाता था 14 राज्यों का खाना

    आग लगने की सूचना पर सेक्टर 29 दमकल केंद्र से फायर ब्रिगेड पहुंची। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में केओडी का ताला तोड़कर दमकलकर्मी अंदर घुसे और आग बुझाना शुरू किया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। केओडी (Kingdom of Dreams) की जिस कल्चर गली में आग लगी थी, उसमें देश के 14 राज्यों का खाना परोसा जाता था।

    बता दें कि जुलाई 2022 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने करोड़ों रुपये बकाया के चलते किंगडम ऑफ ड्रीम्स को सील कर दिया था। तब से इसमें किसी के थियेटर शो या अन्य मंनोरजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होते थे और यह दो साल से बंद पड़ा था।

    आग बुझाने में जुटी 25 गाड़ियां

    केओडी में आग लगने के बाद सेक्टर 29, उद्योग विहार, भीम नगर सहित अन्य दमकल केंद्रों से आग बुझाने के लिए 25 फायर ब्रिगेड पहुंची। सुबह 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से कल्चर गली रेस्टोरेंट में रखा फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।

    छत और दीवार गिरी, बाल-बाल बचे दमकलकर्मी

    आग भीषण होने के कारण कल्चर गली रेस्टोरेंट की छत और साथ लगती एक दीवार गिर गई। हादसे से एक मिनट पहले ही वहां एक फायर ब्रिगेड और दमकलकर्मी खड़े थे। उनके हादसे से पहले वहां से हटने के कारण जान माल के नुकसान से बचाव हो गया।

    पिछले साल जला था थिएटर

    किंगडम ऑफ ड्रीम्स यानी केओडी का प्रसिद्ध थिएटर भी पिछले साल आग लगने से जल गया था। उस समय भी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया था। 

    पुलिस आग लगने की घटना की जांच कर रही है। सेक्टर 29 दमकल केंद्र से एएफएसओ नरेश कुमार ने बताया कि रात के समय यहां पर सिर्फ एक गार्ड तैनात था। 

    आग लगने के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी। किंगडम ऑफ ड्रीम्स का उद्घाटन वर्ष 2010 में हुआ था।

    बिजली के सामान की दुकान में लगी आग

    इससे पहले, पिछले हफ्ते सदर बाजार स्थित एक बिजली के सामान की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सामान जल गया, जिससे नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना पर भीमनगर दमकल केंद्र से फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। बाजार में पहली मंजिल पर यह गोदाम बना हुआ था।

    आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है। बता दें कि सदर बाजार काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। अतिक्रमण होने के कारण आग लगने की स्थिति में दमकल की गाड़ियां भी पहुंचने में परेशानी होती है। फायर स्टेशन ऑफिसर रामकरण शर्मा ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लेने से अन्य दुकानों तक आग फैलने से बचाव हो गया।

    comedy show banner
    comedy show banner