Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajkot Car Accident: परिवार पर ढाया कहर, रेलिंग तोड़ भादर बांध में गिरी कार; 4 लोगों की मौत

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 05:00 PM (IST)

    गुजरात के राजकोट (Rajkot Car Accident) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। धोराजी के दो परिवार सोमयज्ञ से लौट रहे थे तभी कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित हो गई । टायर फटने से कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पानी में जा गिरी जिससे कार में सवार 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई। तैराकों की मदद से सभी मृतकों को बाहर निकाल लिया गया है।

    Hero Image
    रेलिंग तोड़ भादर बांध में गिरी कार (Image: Jagran)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, राजकोट। Rajkot car Accident: गुजरात के राजकोट में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक कार रेलिंग तोड़ते हुए बांध में गिर गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा धोराजी के भादर बांध में हुआ है। हादसे की वजह कार के टायर फटने को बताया जा रहा है। मरने वाले सभी मृतक धोराजी के निवासी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमयज्ञ से लौट रहा था परिवार

    बता दें कि धोराजी के दो परिवार सोमयज्ञ से लौट रहे थे, तभी कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित हो गई। टायर फटने से कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पानी में जा गिरी, जिससे कार में सवार 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई। तैराकों की मदद से सभी मृतकों को बाहर निकाल लिया गया है।

    ऐसे हुआ हादसा

    जानकारी के अनुसार, मरने वालों में 3 महिलाएं शामिल है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों और मृतकों के शवों को धोराजी अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, भादर पुल पर कार का टायर फट गया जिससे कार अनियंत्रित हो गई।

    कार 50 फीट से अधिक नीचे जा गिरी। कार में सवार धोराजी के थुम्मर और कोयानी परिवार की तीन महिला सदस्यों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।मृतकों के नाम दिनेशभाई ठुमर, लीलावंतीबेन थुम्मर, हार्दिकाबेन थुम्मर और संगीताबेन कोयानी है। 

    यह भी पढ़ें: BJP Nomination: शाह सहित भाजपा के ये दिग्गज नेता 19 अप्रैल को भरेंगे नामांकन, सड़कों पर दिखेगा शक्ति प्रदर्शन

    यह भी पढ़ें: Gujarat: समोसे में गोमांस भरकर बेचने का भंडाफोड़, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार; ऑनलाइन बुकिंग के जरिए होती थी सप्‍लाई