Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP Nomination: शाह सहित भाजपा के ये दिग्गज नेता 19 अप्रैल को भरेंगे नामांकन, सड़कों पर दिखेगा शक्ति प्रदर्शन

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 12:00 AM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर संसदीय सीट पर आगामी 19 अप्रैल को नामांकन करेंगे। शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रुपाला केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल समेत कई दिग्गज नेता अगले सप्ताह रोड शो के जरिये शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दाखिल करेंगे। गांधीनगर संसदीय सीट से लगातार दो लोकसभा चुनाव जीत चुके अमित शाह 19 अप्रैल को दूसरी बार अपना नामांकन भरेंगे।

    Hero Image
    शाह सहित भाजपा नेताओं का नामांकन अगले सप्ताह। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर संसदीय सीट पर आगामी 19 अप्रैल को नामांकन करेंगे। शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रुपाला, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल समेत कई दिग्गज नेता अगले सप्ताह रोड शो के जरिये शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दाखिल करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांधीनगर संसदीय सीट से लगातार दो लोकसभा चुनाव जीत चुके अमित शाह 19 अप्रैल को दूसरी बार अपना नामांकन भरेंगे। इससे पहले अहमदाबाद से गांधीनगर कलेक्टर कार्यालय तक रोड शो के जरिये शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। शाह ने गत चुनाव पांच लाख 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीता था। जबकि, इस बार पार्टी ने 10 लाख मतों के अंतर से चुनाव जिताने का लक्ष्य रखा है।

    सीआर पाटिल 18 अप्रैल को नवसारी से भरेंगे नामांकन

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल 18 अप्रैल को नवसारी सीट से नामांकन भरेंगे। गत चुनाव उन्होंने रिकॉर्ड छह लाख से अधिक मतों के अंतर से जीता था। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को पोरबंदर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वह 15 अप्रैल को रोड शो करने के बाद नामांकन भरेंगे।

    केद्रीय मंत्री रुपाला के प्रति समाप्त नहीं हो रही नाराजगी

    विवादित टिप्पणी के चलते राजपूत समाज की नाराजगी केद्रीय मंत्री रुपाला के प्रति समाप्त नहीं हो रही है। उन्होंने अपने समर्थकों से 16 अप्रैल को बड़ी संख्या में राजकोट के बहुमाली चौक पर नामांकन रैली के लिए एकत्र होने की अपील की है।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: गुजरात में 7 मई को वोटिंग के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित, सरकार ने जारी की अधिसूचना