Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyclone Biporjoy: तेज हवा की वजह से बाइक संवार दंपति पर गिरा पेड़, महिला की मौके पर मौत; पति का चल रहा इलाज

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 12:22 AM (IST)

    राजकोट में तेज हवा की वजह से जसदण कमलापुर हाईवे पर एक पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं महिला के पति का इलाज चल रहा है। बता दें कि गुजरात के कई हिस्सों में चक्रवात बिपरजॉय के कारण तेज हवाएं चल रही हैं।

    Hero Image
    राजकोट जिले के जसदण कमलापुर हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की हुई मौत।(फोट-जागरण)

    अहमदाबाद, पीटीआइ। गुजरात के राजकोट समेत कई जगहों पर दो-तीन दिनों से तेज हवा चल रही है। वहीं, सोमवार (12-06-23) दोपहर बाद बारिश भी शुरू हो गई। बारिश की वजह से पेड़ गिरने से राजकोट में एक महिला की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेड़ गिरने की वजह से हुई महिला की मौत

    राजकोट जिले के जसदण कमलापुर हाईवे पर तेज हवा की वजह से एक पेड़ गिर गई, जिसकी चपेट में एक दंपती आ गए।

    इस घटना पर जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया, महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके पति घायल हैं और उनका इलाज राजकोट के सिविल अस्पताल में चल रहा है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जसंद के सरकारी अस्पताल भेजा गया।"

    घायल पति का चल रहा इलाज

    एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात के राजकोट जिले के जसदण तालुका में तेज हवाओं के कारण राज्य राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल पर पेड़ गिरने से सोमवार को एक महिला की मौत हो गई और वहीं, महिला पति घायल हैं। पति का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है।

    'बिपरजॉय' चक्रवात का गुजरात में दिख रहा असर

    गुजरात के कई हिस्सों में चक्रवात 'बिपरजॉय' के कारण तेज हवाएं चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल चक्रवात अभी पोरबंदर से कुछ किलोमीटर दूर है। समुद्र किनारे वाले क्षेत्र के 2 किमी के दायरे के गांव को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।

    चक्रवात की वजह से पश्चिमी रेलवे ने एहतियात के तौर पर 67 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।