Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने बदली अपनी रणनीति, सचिन पायलट ने बताई अंदर की बात

    अहमदाबाद के शाहीबाग में स्थित सरदार पटेल स्मारक पर आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि भाजपा शासन में विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस चिंतित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हारी जरूर है लेकिन पार्टी का जड़े मजबूत हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 08 Apr 2025 10:58 PM (IST)
    Hero Image
    गुजरात के अहमदाबाद में हुई CWC की बैठक। (फोटो- X/@SachinPilot)

    शत्रुघ्न शर्मा, जागरण अहमदाबाद। कांग्रेस महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि भाजपा शासन में विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास हो रहा है। कार्यसमिति की बैठक में पार्टी की विचारधारा को व्यापक बनाने के साथ भाजपा सरकार व संगठन को सड़क से लेकर संसद तक चुनौती देने की रणनीति पर चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि राहुल गांधी ने जो विचार दिया है, पार्टी कार्यकर्ता उसका गंभीरता से पालन करेंगे। कांग्रेस बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है।

    अहमदाबाद में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

    अहमदाबाद के शाहीबाग में स्थित सरदार पटेल स्मारक पर आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी के न्यायपथ नामक प्रस्ताव पर कार्यसमिति सदस्य चर्चा कर रहे हैं कि कांग्रेस आने वाली चुनौतियों, विपक्ष की आवाज दबाने के सरकार के प्रयासों तथा जनतंत्र पर दबाव को लेकर किस रणनीति पर काम करे।

    उन्होंने विश्वास जताया कि महात्मा गांधी व सरदार पटेल की भूमि से कांग्रेस राजनीतिक संघर्षों के लिए नई रणनीति और ऊर्जा लेकर निकलेगी। कांग्रेस वर्ष 2025 को संगठन पर्व के रूप में मनाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में बूथ, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी को मजबूत करेगी। पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ संवाद में राहुल ने जिलाध्यक्षों को ताकत देने की बात कही थी अब उसे कैसे लागू करना है, पार्टी के नेता उस विचार करेंगे। यह बैठक पार्टी की नई इबारत लिखेगी।

    सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना

    सचिन ने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को नीतिगत तरीके से खोखला कर रही है। इसके खिलाफ पूरे देश में जनचेतना जगाने की आवश्यकता है। कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर विश्वास हासिल करेंगे। इस बैठक में पार्टी के नेता देश के वर्तमान हालात में कांग्रेस क्या भूमिका निभाए, इस पर मंथन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातिगत जनगणना की पक्षधर है तथा राहुल गांधी इसके लिए प्रतिबद्ध हैं कि कैसे गरीब, पिछड़े, दलित और आदिवासी को न्याय दिलाया जाए। उदयपुर अधिवेशन में जो घोषणा की गई थी, उसे लागू किया जाएगा।

    'कांग्रेस हारी जरूर, लेकिन पार्टी का जड़े मजबूत'

    सचिन ने कहा कि गत चुनाव में कांग्रेस की हार हुई, लेकिन राज्य में पार्टी की जड़ें गहरी है। पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर संपर्क करेंगे और उनका विश्वास जीतने का प्रयास करेंगे।उपनेता गौरव गोगोई ने कहा है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस चिंतित है। राहुल गांधी ने जो विचार दिया है, पार्टी नेता व कार्यकर्ता उसका गंभीरता से पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था को लेकर चुनौती बढ़ रही है।

    बैठक में संगठन इन विषयों पर करेगी चर्चा

    इस बैठक से नई सामाजिक व सांस्कृतिक सोच की उम्मीद है। गठबंधन के साथी दलों के साथ भविष्य में चुनावों में गठबंधन को लेकर राज्यवार वहां के नेता विचार-विमर्श कर निर्णय करेंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात में वर्ष 2027 में चुनावी जीत के लिए कांग्रेस प्रदेश में अन्यायपूर्ण विकास के खिलाफ एक रणनीति बनाकर लड़ेगी।

    यह भी पढ़ें: फॉलोअर्स नहीं तो टिकट नहीं..., बिहार में कांग्रेस ने उम्मीदवारों के सामने रखी अनोखी शर्त; विधायकों की भी बढ़ी टेंशन

    यह भी पढ़ें: 'अब तो उम्मीद भी...' बंगाल शिक्षक भर्ती मामले में राहुल गांधी की एंट्री; राष्ट्रपति को पत्र लिख की ये मांग