Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Schools Bomb Threat: अहमदाबाद के 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा- शरिया लागू करेंगे नहीं तो...

    Updated: Mon, 06 May 2024 12:42 PM (IST)

    मतदान से ठीक एक दिन पहले आज सुबह के समय एक ईमेल मिला जिसमें एक के बाद एक 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है। वहीं कुछ दिन पहले भी दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

    Hero Image
    अब अहमदाबाद के सात स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

    एएनआई, अहमदाबाद (गुजरात)। बीते कई दिनों से दिल्ली एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद प्रशासन में तहलका मच गया था। वहीं, अब मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के सात स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। अहमदाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

    मतदान से ठीक एक दिन पहले आज सुबह के समय एक ईमेल मिला जिसमें एक के बाद एक 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है।

    इस घटना को लेकर गुजराती जागरण टीम ने अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजित राजियान से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह मेल एक बाहरी सर्वर से आया है और मेल में कहा गया है कि जो लोग नहीं मानेंगे उन पर हम सख्त कार्रवाई करेंगे और हम इसे उड़ा देंगे। इसके अलावा एक और संदेश भी दिया गया है। अफवाहों से सावधान रहें पुलिस।

    अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजित राजियान ने गुजराती जागरण को बताया कि आज सुबह 7-8 स्कूल में एक मेल आया है। हम इस मेल पर सख्त कदम उठाएंगे, जो लोग इस पर विश्वास नहीं करेंगे उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। एक बाहरी सर्वर और यह एक नकली मेल प्रतीत होता है। इसकी तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, भारत में इस प्रकार के मेल के साथ छेड़छाड़ की जा रही है पुलिस द्वारा लोगों पर भी नजर रखी जा रही है कि अगर उन्हें कुछ भी अज्ञात मिले तो पुलिस को सूचित करें।

    इन स्कूलों को आया ईमेल

    डीपीएस स्कूल, बोपाल

    आनंद निकेतन, बोपाल

    एशिया इंग्लिश स्कूल, वस्त्रापुर

    कैलोरेक्स स्कूल, घाटलोडिया

    न्यू नोबल स्कूल व्यासवाडी, नरोडा

    ओएनजीसी केंद्रीय विद्यालय, चांदखेड़ा

    अमृता विद्यालय, घाटलोडिया

    जिन स्कूलों में धमकी मिली है, उन स्कूल में बम निरोधक टीम द्वारा जांच की जा रही है। इसके अलावा अहमदाबाद साइबर क्राइम यह भी जांच कर रहा है कि मेल कहां से और किसने भेजा है। अहमदाबाद पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध चीज की सूचना पुलिस को दें।

    यह भी पढ़ें- Bomb Threat: दिल्ली-NCR के स्कूलों को मिली धमकी को MHA ने बताया अफवाह, अभिभावकों को दी परेशान नहीं होने की सलाह

    यह भी पढ़ें- Bomb Threat: देश के कई स्कूलों और एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस हाई अलर्ट पर