गुजरात में कानून व्यवस्था को मजाक बनाने वालों की खैर नहीं, असामाजिक तत्वों की लिस्ट बनाने में जुटी पुलिस
होली की रात पूर्वी अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में करीब दो दर्जन असामाजिक तत्वों की ओर से वाहन चालकों पर हमले वाहनों में तोड़फोड़ व स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की। राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने शनिवार को प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्त रेंज पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्ती बरतने के आदेश दिए।

शत्रुघ्न शर्मा, अहमदाबाद। होली की रात पूर्वी अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में करीब दो दर्जन असामाजिक तत्वों की ओर से वाहन चालकों पर हमले, वाहनों में तोड़फोड़ व स्थानीय लोगों से मारपीट की घटना के बाद पुलिस महानिदेशक ने राज्य में अवैध कारोबार, अवैध निर्माण व अपराध में संलिप्त असामाजिक तत्वों की सूची बनाने के आदेश दिये हैं।
अहमदाबाद, सूरत, राजकोट आदि शहरों में आए दिन असामाजिक तत्वों के आतंक की घटनाओं के चलते पुलिस महकमे की कार्यशैली व प्रदेश में कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने शनिवार को प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्त, रेंज पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्ती बरतने के आदेश दिए।
उन्होंने राज्य के सभी पुलिस थानों के असामाजिक तत्वों, अवैध कारोबार व अवैध अतिक्रमण में लिप्त तथा आतंक फैलाने वालों की सूची अगले 100 घंटे में तैयार करने के भी आदेश दिये।
असामाजिक तत्वों व आतंक मचाने वालों की तैयार होगी लिस्ट
प्रदेश में मानव शरीर पर हमला, धमकी, फिरौती, शराब व मादक पदार्थ के अवैध कारोबार, जुआ के अड्डे चलाने वाले, सरकारी व निजी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले व अवैध निर्माण करने वाले अपराधी, असामाजिक तत्वों व आतंक मचाने वालों की हर थाने में एक सूची तैयार करेगी। राज्य पुलिस के आला अधिकारियों की देखरेख में यह सूची तैयार कर पुलिस महानिदेशक को भेजी जाएगी।
महानिदेशक ने कहा है कि महानगर पालिका, नगर पालिका, पंचायत आदि स्थानीय निकायों की मदद से इन अपराधियों व असामाजिक तत्वों के अवैध निर्माण को हटाने, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ पासा एक्ट असामाजिक गतिविधि रोकथाम कानून के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें तड़ीपार कराने की कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस ने रामोल में की 14 की धरपकड़
होली की रात गैंगवार की घटना को अंजाम देने हथियारों के साथ बाहर निकले करीब बीस असामाजिक तत्वों ने सीटीएम इलाके में वाहन चालकों व स्थानीय लोगों पर हमला करने के साथ बड़े पैमाने पर वाहनों में तोड़फोड़ कर दी थी। पुलिस निरीक्षक सुरेश चौधरी ने बताया कि 14 आरोपियों को पकडा जा चुका है। शुक्रवार रात्रि घटना का रिकंस्ट्रक्शन करने के बाद उनकी सार्वजनिक परेड भी कराई गई।
एक पीड़ित आलाप सोनी ने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ कार से जा रहे थे इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने कार पर लाठी, डंडे, सरिये से हमला कर दिया। वह तथा उसका भाई समझाने को बाहर निकला तो उन पर चाकू व सरिये से हमला कर घायल कर दिया था। गौरतलब है कि बीते कुछ समय में अहमदाबाद, सूरत, राजकोट आदि शहरों में असामाजिक तत्वों के आतंक की घटनाएं सामने आ चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।