Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के परिवार में हो रही कलह, भाभी रिवाबा और ननद नयनबा के बीच जुबानी जंग

    Updated: Sat, 13 Jan 2024 08:34 AM (IST)

    टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के परिवार में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मानो रामायण शुरू हो गई है। दरअसल अयोध्या के निमंत्रण को लेकर बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा और कांग्रेस नेता और उनकी ननद नयनाबा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। कांग्रेस नेता नयनाबा ने रिवाबा से कहा कि हमें आपसे भक्ति और संस्कार सीखने की जरूरत नहीं है।

    Hero Image
    राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के परिवार में हो रही कलह

    डिजिटल डेस्क, राजकोट। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के परिवार में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मानो रामायण शुरू हो गई है। दरअसल, अयोध्या के निमंत्रण को लेकर बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा और कांग्रेस नेता और उनकी ननद नयनाबा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कांग्रेस नेताओं के निमंत्रण को खारिज करते हुए बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा ने कहा कि जब भगवान श्री राम की बात आती है तो राजनीति नहीं की जानी चाहिए। यह कोई पार्टी कार्यक्रम नहीं, बल्कि भगवान श्रीराम और करोड़ों भारतीयों की आस्था का अवसर है।

    कांग्रेस नेता नयनाबा ने भी बिना नाम बताए रिवाबा को नकद राशि दी और कहा कि हमें आपसे भक्ति और संस्कार सीखने की जरूरत नहीं है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा इसके पूर्ण निर्माण के बाद ही की जा सकेगी। शंकराचार्य समेत अन्य लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया है। आपको कर्मकांड और धर्म में कोई रुचि नहीं है।

    बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब ननद-भाभी के बीच इस तरह से जुबानी जंग हुई है। पहले भी कई बार दोनों के बीच की तकरार चर्चा का विषय बन चुकी है।

    पिछले विधानसभा चुनाव में जब बीजेपी ने रिवाबा जडेजा को जामनगर उत्तर सीट से टिकट दिया था, तब भी नयनाबा ने तंज कसते हुए कहा था कि मेरी भाभी रिवाबा जडेजा के जीतने की संभावना बहुत कम है। रिवाबा एक सेलिब्रिटी हैं, लेकिन लोग ऐसे स्थानीय नेता को जिताना चाहते हैं जो लोगों के लिए काम करे। इतना ही नहीं नैनाबा ने रिवाबा के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत भी की कि वे बच्चों से चुनाव प्रचार करवा रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Weather Update Today: कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, अभी और परेशानी बढ़ाएगी कड़ाके की ठंड; पढ़ें अपने राज्य के मौसम का हाल

    यह भी पढ़ें- Hindi News Today: I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं की बैठक होगी आज, कल से शुरु होगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा