Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Suicide Case in Gujarat: दो बेटियों और एक बेटे के साथ एक शख्स ने की सुसाइड, ट्रेन के आगे कूदकर खत्म कर ली चारों ने अपनी जीवन लीला

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 01 Jan 2024 09:04 AM (IST)

    Suicide Case in Botad गुजरात के बोटाद जिले में चार लोगों ने आत्महत्या कर ली। मंगाभाई विजुडा ने दो बेटियों और अपने बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार मंगाभाई विजुडा नाम का यह व्यक्ति एक रिश्तेदार के साथ झगड़े के बाद हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर बाहर था।

    Hero Image
    गुजरात के बोटाद जिले परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई,  बोटाद। Suicide Case in Botad। गुजरात के बोटाद जिले में 42 वर्षीय शख्स मंगाभाई विजुडा ने अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक वीएस गोले ने बताया कि यह घटना रविवार शाम 6.30 बजे निंगाला और आलमपुर स्टेशनों के बीच घटी। खुदकुशी करने वाले व्यक्ति की पहचान मंगाभाई विजुडा के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक वीएस गोले ने बताया कि यह घटना रविवार शाम 6.30 बजे निंगाला और आलमपुर स्टेशनों के बीच हुई।

    हत्या के प्रयास के आरोप में जमानत पर था मंगाभाई विजुडा

    पुलिस के अनुसार, मंगाभाई विजुडा नाम का यह व्यक्ति एक रिश्तेदार के साथ झगड़े के बाद हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर बाहर था।

    गोले ने कहा, "चारों भावनगर से गांधीधाम जा रही एक यात्री ट्रेन के सामने कूद गए। मंगाभाई विजुडा उसकी दो बेटियों और बेटे के शव पटरियों के किनारे पाए गए।" विजुदा के अलावा, मरने वालों की पहचान उनकी बेटियों सोनम (17), रेखा (21) और बेटे जिग्नेश (19) के रूप में हुई।

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    अधिकारी ने बताया कि वे जिले के गधादा तालुका के नाना सखपर गांव के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले की जांच चल रही है।

    यह भी पढ़ें: Gujarat: मशहूर दवा कंपनी के सीएमडी पर बुल्गारियन महिला ने लगाया गंभीर आरोप, हाई कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज