Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gujarat: मशहूर दवा कंपनी के सीएमडी पर बुल्गारियन महिला ने लगाया गंभीर आरोप, हाई कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज

    By Jagran News Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Mon, 01 Jan 2024 12:17 AM (IST)

    गुजरात पुलिस ने हाई कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव मोदी के खिलाफ बुल्गारियाई महिला की शिकायत पर दुष्कर्म हमले और जानबूझकर अपमान करने का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि वह फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी के लिए 24 नवंबर 2022 को भारत आई और फार्मास्यूटिकल्स फर्म में नौकरी ज्वाइन कर ली।

    Hero Image
    कैडिला के सीएमडी पर बुल्गारियन महिला ने लगाया आरोप (फाइल फोटो)

    पीटीआई, अहमदाबाद। गुजरात पुलिस ने हाई कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) राजीव मोदी के खिलाफ बुल्गारियाई महिला की शिकायत पर दुष्कर्म, हमले और जानबूझकर अपमान करने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में फार्मा कंपनी के एक अन्य कर्मचारी जानसन मैथ्यू के खिलाफ भी दुराचार सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) लवीना सिन्हा ने कहा कि अदालत ने पुलिस जांच का निर्देश देते हुए दो माह के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। हम जांच करेंगे और अदालत में रिपोर्ट सौंपेंगे।

    यह भी पढ़ें: कैडिला ने विश्व की पहली तीन डोज वाली रेबीज वैक्सीन लांच की; गेम चेंजर साबित होगा यह टीका, DCGI से मिल चुकी है मंजूरी

    शिकायतकर्ता ने क्या कुछ कहा?

    शिकायतकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि वह फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी के लिए 24 नवंबर, 2022 को भारत आई और फार्मास्यूटिकल्स फर्म में नौकरी ज्वाइन कर ली। उसकी जाब प्रोफाइल बदल दी गई और उसे पर्सनल अटेंडेंट बना दिया गया और सीएमडी के साथ अटैच कर दिया गया।

    शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अपनी नौकरी के दौरान उसे यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे तीन अप्रैल, 2023 को नौकरी से हटा दिया गया। इससे पूर्व महिला की शिकायत को मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: नेपाल ने दिव्य फार्मेसी समेत 16 भारतीय कंपनियों से दवा आयात पर लगाई रोक, ये है लिस्ट