Gujarat: मशहूर दवा कंपनी के सीएमडी पर बुल्गारियन महिला ने लगाया गंभीर आरोप, हाई कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज
गुजरात पुलिस ने हाई कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव मोदी के खिलाफ बुल्गारियाई महिला की शिकायत पर दुष्कर्म हमले और जानबूझकर अपमान करने का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि वह फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी के लिए 24 नवंबर 2022 को भारत आई और फार्मास्यूटिकल्स फर्म में नौकरी ज्वाइन कर ली।

पीटीआई, अहमदाबाद। गुजरात पुलिस ने हाई कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) राजीव मोदी के खिलाफ बुल्गारियाई महिला की शिकायत पर दुष्कर्म, हमले और जानबूझकर अपमान करने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में फार्मा कंपनी के एक अन्य कर्मचारी जानसन मैथ्यू के खिलाफ भी दुराचार सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) लवीना सिन्हा ने कहा कि अदालत ने पुलिस जांच का निर्देश देते हुए दो माह के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। हम जांच करेंगे और अदालत में रिपोर्ट सौंपेंगे।
शिकायतकर्ता ने क्या कुछ कहा?
शिकायतकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि वह फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी के लिए 24 नवंबर, 2022 को भारत आई और फार्मास्यूटिकल्स फर्म में नौकरी ज्वाइन कर ली। उसकी जाब प्रोफाइल बदल दी गई और उसे पर्सनल अटेंडेंट बना दिया गया और सीएमडी के साथ अटैच कर दिया गया।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अपनी नौकरी के दौरान उसे यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे तीन अप्रैल, 2023 को नौकरी से हटा दिया गया। इससे पूर्व महिला की शिकायत को मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।