Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक 215 लोगों की डीएनए से शिनाख्त, 198 शव परिजनों को सौंपे

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 20 Jun 2025 07:10 AM (IST)

    एक सप्ताह पहले अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए 275 लोगों में से 215 की डीएनए मिलान के माध्यम से शिनाख्त की जा चुकी है। 198 शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने कहा कि पीड़ितों की पहचान करने के लिए डीएनए परीक्षण किए जा रहे हैं क्योंकि कई शव अत्यधिक जल चुके थे।

    Hero Image
    अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक 215 लोगों की डीएनए से शिनाख्त (फोटो- एएनआई)

     पीटीआई, अहमदाबाद। एक सप्ताह पहले अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए 275 लोगों में से 215 की डीएनए मिलान के माध्यम से शिनाख्त की जा चुकी है। 198 शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ितों की पहचान करने के लिए डीएनए परीक्षण किए जा रहे

    12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट एआइ-171 अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद हादसाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की जान गई थी। इसके अलावा जहां विमान गिरा, वहां भी 34 लोगों की मौत हुई।

    अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने कहा कि पीड़ितों की पहचान करने के लिए डीएनए परीक्षण किए जा रहे हैं क्योंकि कई शव अत्यधिक जल चुके थे या बेहद क्षतिग्रस्त थे।

    198 पीड़ितों के शव परिजनों को सौंपे गए

    उन्होंने बताया कि जिन 198 पीड़ितों के शव परिजनों को सौंपे गए हैं, उनमें 149 भारतीय, 32 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई यात्री शामिल हैं। इसके अलावा हादसे में जमीन पर मारे गए सात व्यक्तियों के शव भी उनके रिश्तेदारों को सौंप दिए गए हैं।

    सह-पायलट व फ्लाइट अटेंडेंट को सैकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई

    मुंबई में सैकड़ों लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बोइंग ड्रीमलाइनर विमान के सह-पायलट क्लाइव कुंडर को गुरुवार को अंतिम विदाई दी। कुंडर का अंतिम संस्कार सेवरी क्रिश्चियन कब्रिस्तान में किया गया। सुबह कुंडर के शव को अहमदाबाद से मुंबई हवाई अड्डे पर लाया गया और फिर वहां से गोरेगांव में उनके मूल निवास पर ले जाया गया। वहां परिजनों, दोस्तों व स्थानीय लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

    अंतिम यात्रा के दौरान कई लोग नम आंखों के साथ पायलट की तस्वीरें हाथ में लिए हुए थे। उधर, फ्लाइट अटेंडेंट रोशनी सोनघरे का अंतिम संस्कार ठाणे के डोंबिवली में किया गया। उनके पिता राजेंद्र सोनघरे ने उन्हें मुखाग्नि दी।

    रोशनी के इंस्टाग्राम पर 54,000 फॉलोअर्स हैं

    डीएनए टेस्ट से रोशनी की शिनाख्त हुई थी और उनके शव को बुधवार रात परिवार को सौंपा गया था। रोशनी अगले साल मार्च में ठाणे के एक मर्चेंट नेवी अधिकारी से शादी करने वाली थीं। रोशनी के इंस्टाग्राम पर 54,000 फालोअर्स हैं।

    सबसे कम उम्र के घायल बच्चे की हालत में सुधार, 28 प्रतिशत झुलसा था

    अहमदाबाद से राज्य ब्यूरो के अनुसार, पिछले सप्ताह जब एअर इंडिया का एआइ 171 विमान बीजे मेडिकल कालेज के आवासीय परिसर में गिरा तो मनीषा कछाडि़या और उनका आठ महीने का बेटा ध्यानांश दुर्घटना से प्रभावित इमारतों में से एक में थे। दोनों दुर्घटना के बाद लगी आग में बुरी तरह झुलस गए।

    दुर्घटना में घायल हुए लोगों में ध्यानांश सबसे कम उम्र का है जोकि 28 प्रतिशत झुलस गया। उसे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल की बाल गहन चिकित्सा इकाई (पीआइसीयू) में भर्ती कराना पड़ा। शिशु अब भी पीआइसीयू में है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।

    अहमदाबाद हवाईअड्डे के आसपास ऊंचाई मानकों की जांच के लिए होगा सर्वे

    अहमदाबाद हवाईअड्डे के आसपास के क्षेत्रों का ऊंचाई मानकों की जांच के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा। यह सर्वे यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा कि कोई भी संरचना निर्धारित ऊंचाई मानकों का उल्लंघन नहीं कर रही है और विमान की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं बन रही है।

    ऊंचाई सीमा का उल्लंघन होने की सूरत में कड़ी कार्रवाई की जाएगी

    अहमदाबाद के जिला कलेक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार सर्वेक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऊंचाई सीमा का उल्लंघन होने की सूरत में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- विमान हादसे में अब सारा ध्यान ब्लैक बॉक्स की डीकोडिंग पर, जांच एजेंसियां सतर्क