Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में अब सारा ध्यान ब्लैक बॉक्स की डीकोडिंग पर, जांच एजेंसियां सतर्क

    अहमदाबाद में एक सप्ताह पूर्व दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर विमान एआइ-171 के हादसे की वजह आखिर थी क्या यह जानने के लिए अब सारा ध्यान विमान के ब्लैक बाक्स की डीकोडिंग पर है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआइबी) की टीम ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए अमेरिका भेजा जाएगा।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 20 Jun 2025 02:00 AM (IST)
    Hero Image
    अहमदाबाद विमान हादसे में अब सारा ध्यान ब्लैक बॉक्स की डीकोडिंग पर (फोटो- एएनआई)

     पीटीआई, अहमदाबाद। अहमदाबाद में एक सप्ताह पूर्व दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर विमान एआइ-171 के हादसे की वजह आखिर थी क्या, यह जानने के लिए अब सारा ध्यान विमान के ब्लैक बाक्स की डीकोडिंग पर है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआइबी) की टीम ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए अमेरिका भेजा जाएगा

    इस बीच सरकार ने कहा है कि एएआइबी यह तय करेगा कि दुर्घटनाग्रस्त ड्रीमलाइनर के ब्लैक बाक्स की डीकोडिंग कहां की जाएगी। असल में एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा गया था कि दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए अमेरिका भेजा जाएगा।

    रिकॉर्डर को आग से भारी बाहरी क्षति पहुंची

    रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस रिकॉर्डर को विमान हादसे के दौरान लगी भीषण आग से भारी बाहरी क्षति पहुंची है, जिससे भारत में डाटा निकालना बेहद मुश्किल हो गया है। हालांकि एएआइबी के महानिदेशक जीवीजी युगंधर ने इसका खंडन करते हुए कहा कि रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत है।

    एक दशक में दुनिया का सबसे बड़ा विमान हादसा

    बता दें कि 12 जून को एअर इडिया का यह विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान बीजे मेडिकल कालेज परिसर में गिरा था। इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों सहित कुल 275 लोगों की जान गई थी। यह यह पिछले एक दशक में दुनिया का सबसे बड़ा विमान हादसा है।

    विमान को लेकर हर एंगल से हो रही जांच

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा- ''विमान का डिजिटल फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (डीएफडीआर) और काकपिट वायस रिकॉर्डर (सीवीआर) का एक संयुक्त सेट 13 जून को दुर्घटनास्थल से बरामद किया गया था जबकि एक और सेट 16 जून को मिला। इस मॉडल के विमान के दो ब्लैक बाक्स सेट होते हैं।'' एएआइबी की टीम स्थानीय अधिकारियों और एजेंसियों के सहयोग से लगातार जांच में जुटी है। सुबूत जुटाएं जा चुके हैं अब उसके आगे का विश्लेषण हो रहा है।