Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhavnagar News: भावनगर की झील में डूबे छह बच्चे, पांच लड़कियों में से चार की हुई मौत; एक लड़के की तलाश जारी

    कुछ दिन पहले भी शहर से एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत हो गई थी। उस हादसे से लोग अबतक उबर नहीं पाए थे कि आज भावनगर में 6 बच्चे डूब गए। इस हादसे में एक को बचा लिया गया है जबकि चार की मौत हो गई है। वहीं एक की तलाश अभी भी जारी है।

    By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Tue, 21 May 2024 02:54 PM (IST)
    Hero Image
    गुजरात के भावनगर में हुआ बड़ा हादसा (फोटो- जागरण)

    डिजिटल डेस्क, भावनगर। गुजरात के भावनगर के बोरतलाव में आज दोपहर के वक्त छह बच्चों के डूबने की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में पांच लड़कियों और एक लड़के के डूबने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। सभी बच्चे स्थानीय इलाके से थे जो कपड़े धोने और नहाने के लिए झील के किनारे गये थे। जिस दौरान बच्चों के डूबने की घटना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों ने पांचों लड़कियों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इनमें से चार की मौत की खबर है। दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर एक लापता बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।

    कुछ दिन पहले भी सामने आया था ऐसा ही मामला

    आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत हो गई थी। उस हादसे से लोग अबतक उबर नहीं पाए थे कि आज भावनगर में 6 बच्चों की डूबने की खबर सामने आई है।

    यह भी पढ़ें- आयकर विभाग ने गुजरात के चायवाले को भेजा 49 करोड़ पेनल्टी का नोटिस, सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान