Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ketan Inamdar Resignation: सावली विधायक केतन इनामदार ने अचानक दिया इस्तीफा, देर रात विधानसभा स्पीकर को किया ईमेल

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 09:53 AM (IST)

    Ketan Inamdar Resignation गुजरात के वडोदरा जिले के सावली तालुक के एक युवा भाजपा विधायक केतन इनामदार ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। पहले भी कई बार केत ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ketan Inamdar Resignation: सावली विधायक केतन इनामदार ने अचानक दिया इस्तीफा

    ऑनलाइन डेस्क, वडोदरा। Ketan Inamdar Resignation: गुजरात के वडोदरा जिले के सावली तालुक के एक युवा भाजपा विधायक केतन इनामदार ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। पहले भी कई बार केतन सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहें हैं। किसानों के मुद्दों पर बड़ौदा डेयरी के अध्यक्ष और प्रबंधन के खिलाफ भी आंदोलन कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अब लोकसभा चुनाव से पहले भी केतन सरकार से नाराज दिखाई दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अचानक गुजरात विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस्तीफा सौंपने के बाद से हड़कंप मच गया है। लोकसभा चुनाव से पहले वडोदरा की सियासत गरमाती जा रही है।

    वडोदरा जिले के सावली तालुका की 135 विधानसभा सीट के भाजपा के स्थानीय युवा विधायक केतन इनामदार ने आज अचानक गुजरात विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया।

    विधायक केतन इनामदार ने गुजरात विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित पत्र में कहा है कि, अब मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज का सम्मान करते हुए अपने विधायक पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

    विधायक केतन इनामदार ने चार साल पहले विजय रूपाणी पर अपनी सरकार में काम नहीं करने का आरोप लगाकर इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, समझाने-बुझाने और काम करने के आश्वासन के बाद केतन इनामदार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था।

    केतन इनामदार ने अपने त्यागपत्र में लिखा, माननीय अध्यक्ष, गुजरात विधान सभा, गांधीनगर सुजना महाशय, वंदेमातरम यह भी घोषित करता है कि मैं 135-सावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक केतनकुमार महेंद्रभाई इनामदार का प्रतिनिधित्व करता हूं। मैं अपनी अंतरआत्मा की आवाज का सम्मान करते हुए विधायक पद से इस्तीफा देता हूं। जिसे स्वीकार करने का अनुरोध है।

    यह भी पढ़ें- Bulgarian Ship Rescue: 'समुद्री डकैतों से लड़ने के लिए...' बुल्गारिया के राष्ट्रपति ने PM मोदी का जताया आभार; प्रधानमंत्री ने दिया ये जवाब

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: 1982 में पहली बार हुआ ईवीएम का इस्तेमाल, SC में मिली चुनौती तो रद्द करना पड़ा था चुनाव