Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे लिए बूस्टर डोज हैं पति रवींद्र जडेजा', चुनाव लड़ने को लेकर BJP उम्मीदवार रीवाबा ने दिया बयान

    Gujarat Election 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नॉर्थ से भाजपा प्रत्याशी रिवाबा जडेजा चुनाव लड़ रही है। बता दें कि रिवाबा भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी है। इस बीच रवींद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा को चुनाव लड़ने के लिए पूरा समर्थन दिया है।

    By Nidhi AvinashEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2022 02:36 PM (IST)
    Hero Image
    BJP प्रत्याशी रिवाबा जडेजा को पति रवींद्र जडेजा से मिल रहा पूरा सपोर्ट, चुनाव लड़ने को लेकर कहीं ये बात

    नई दिल्ली, एएनआइ। Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी रिवाबा जडेजा ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि "गुजरात में कभी भी त्रिध्रुवीय चुनाव मोड को स्वीकार नहीं किया है। एक पार्टी जो गुजरात में नहीं आई है और विकास कार्य नहीं किया है। अगर आपने कुछ नहीं किया है तो लोग आप पर भरोसा कैसे करेंगे? आप भाजपा के विकास कार्यों को देख सकते हैं। लोग उन पर भरोसा करते हैं"।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवींद्र जडेजा का मिल रहा पूरा सपोर्ट

    भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा को चुनाव लड़ने के लिए पूरा समर्थन दिया है। रिवाबा ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया कि जब मैं नॉमिनेशन के लिए जा रही थी, उस वक्त रवींद्र मेरे साथ थे और उन्होंने हर समय पर मेरा साथ दिया है। रिवाबा ने कहा कि मैं ऐसी महिलाओं और दंपत्तियों को प्रेरित करना चाहती हूं और कहना चाहती हूं कि महिलाएं शादी के बाद भी अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं।

    Gujrat Election: 'मेधा पाटकर ने किया था नर्मदा परियोजना का विरोध', पूर्व CM रुपाणी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

    गुजरात 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत

    2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 182 सीटों में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बता दें कि भाजपा गुजरात में पिछले 27 सालों से सत्ता में बनी हुई है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। भाजपा का गढ़ रहा गुजरात में 182 विधानसभा क्षेत्र हैं। राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण के तहत 1 दिसंबर और दूसरे चरण 5 दिसंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी।

    Parliament Winter Session 2022: संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से होगा शुरू, 17 बैठकें होंगी आयोजित