Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा की रिकॉर्ड जीत, जानिए किस सीट से लड़ा था चुनाव?

    By Mohammed AmmarEdited By:
    Updated: Thu, 08 Dec 2022 04:28 PM (IST)

    रिवाबा जडेजा जामनगर की नॉर्थ सीट से जीतकर पहली बार विधायक बन चुकी हैं। उन्हें 84336 वोट मिले। दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के कशनबाइ रहे। उन्हें 33880 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 22822 वोट मिले।

    Hero Image
    क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा की रिकॉर्ड जीत, जानिए किस सीट से लड़ा था चुनाव

    नोएडा, जागरण टीम। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी अपनी सबसे बड़ी जीत की ओर तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि साल 1985 के चुनाव में कांग्रेस के नेता माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस ने तब गुजरात विधानसभा में 149 सीटें जीती थीं। वहीं, अब इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा 150 सीटें जीत लेती है तो गुजरात विधानसभा चुनाव के इतिहास की यह सबसे बड़ी जीत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार का क्या है हाल, जानिए?

    भाजपा ने दिया था टिकट

    भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया था। काउंटिंग की शुरुआत से ही रिवाबा जडेजा ने बढ़त बना ली थी। रिवाबा जडेजा जामनगर की नॉर्थ सीट से जीतकर पहली बार विधायक बन चुकी हैं। उन्होंने 84336 वोट मिले। दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के कशनबाइ रहे। उन्हें 33880 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 22822 वोट मिले।

    कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल जीते या हारे, जानिए?