Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir Invitation: गोधरा कांड के पीड़ित परिवारों को राममंदिर का न्योता, अब तक 19 परिवारों को सौंपा गया आमंत्रण

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 15 Jan 2024 11:53 PM (IST)

    अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। साधु-संत राजनेता उद्यमियों और कारसेवकों को न्योता भेजा जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद गुजरात इकाई ने गोधरा कांड में मारे गये कारसेवकों के स्वजन को भी इसका न्योता भेजा है। विहिप गुजरात के महामंत्री अशोक रावल ने बताया कि साधु-संतों समाज के अग्रणी उद्यमियों तथा कारसेवा में शामिल रहे परिवारों को इसका आमंत्रण भेजा गया है।

    Hero Image
    गोधरा कांड के पीड़ित स्वजन को राममंदिर का न्योता (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। साधु-संत, राजनेता, उद्यमियों और कारसेवकों को न्योता भेजा जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की गुजरात इकाई ने गोधरा कांड में मारे गये कारसेवकों के स्वजन को भी इसका न्योता भेजा है। विहिप गुजरात के महामंत्री अशोक रावल ने बताया कि साधु-संतों, समाज के अग्रणी उद्यमियों तथा कारसेवा में शामिल रहे परिवारों को इसका आमंत्रण भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकर संक्रांति तक आमंत्रण पहुंचाया जाना था, लेकिन 20 जनवरी तक करीब सवा करोड़ लोगों को अक्षत आमंत्रण, राममंदिर व भगवान राम के चित्र पहुंचाए जाएंगे। रावल ने बताया कि 27 फरवरी 2002 को गोधरा स्टेशन पर जान गंवाने वाले 59 कारसेवकों में से 39 परिवारों की पहचान की गई है।

    अब तक 19 परिवारों से संपर्क कर आमंत्रण सौंपे गये

    अब तक 19 परिवारों से संपर्क कर आमंत्रण सौंपे गये हैं। विहिप प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत बताते हैं कि अहमदाबाद जगन्नाथ मंदिर के महंत, प्रेरणा तीर्थ धाम पीराणा के ट्रस्टी, सूरत के दानदाता उद्यमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ पत्रकारों को भी आमंत्रण सौंपे गये हैं।

    ये भी पढ़ें: Gujarat News: कच्छ की इस्पात फैक्ट्री में पिघली हुई धातु गिरने से तीन श्रमिकों की मौत, एक की हालत गंभीर