Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat News: कच्छ की इस्पात फैक्ट्री में पिघली हुई धातु गिरने से तीन श्रमिकों की मौत, एक की हालत गंभीर

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 15 Jan 2024 07:24 PM (IST)

    गुजरात के कच्छ जिले में एक स्टील फैक्ट्री में पिघली हुई धातु गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है।अंजार शहर में स्टील फैक्ट्री में यह घटना तब घटी जब काम के दौरान भट्ठी से पिघली हुई धातु बाहर निकलकर कुछ श्रमिकों पर गिर गई। कुल सात श्रमिकों को चोटें आईं। दम तोड़ने वाले तीन श्रमिकों की पहचान रवि राम कैलाश और पुष्पेंद्र के रूप में हुई है।

    Hero Image
    कच्छ जिले में एक स्टील फैक्ट्री में पिघली हुई धातु गिरने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, भुज। गुजरात के कच्छ जिले में एक स्टील फैक्ट्री में पिघली हुई धातु गिरने से गंभीर रूप से घायल तीन श्रमिकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अन्य कर्मचारी की हालत गंभीर है।

    एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह अंजार शहर में स्टील फैक्ट्री में तब हुई, जब काम के दौरान भट्ठी से पिघली हुई धातु बाहर निकलकर कुछ श्रमिकों पर गिर गई। कुल सात श्रमिकों को चोटें आईं।

    घायलों को अहमदाबाद किया गया रेफर

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें गांधीधाम के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद रेफर कर दिया।

    अधिकारी ने बताया कि रविवार देर शाम दम तोड़ने वाले तीन श्रमिकों की पहचान रवि राम, कैलाश और पुष्पेंद्र के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि एक अन्य कर्मचारी का अहमदाबाद अस्पताल में इलाज चल रहा था, जबकि तीन अन्य को गांधीधाम के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir: राम काज के लिए एकाकार हो रहा देश... लोग कर रहे भारी-भरकम भेंट, कोने-कोने से आ रहे उपहार