Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Namaste Trump: आज अहमदाबाद पहुंचेंगे डोनाल्‍ड ट्रंप, पीएम मोदी करेंगे अगवानी, जानें पूरा कार्यक्रम

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 24 Feb 2020 07:25 AM (IST)

    Namaste Trump. अहमदाबाद के पुलिस आयुक्‍त आशीष भाटिया ने बताया कि नमस्‍ते ट्रंप समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी सुबह 11 बजे एयरपोर्ट आएंगे।

    Namaste Trump: आज अहमदाबाद पहुंचेंगे डोनाल्‍ड ट्रंप, पीएम मोदी करेंगे अगवानी, जानें पूरा कार्यक्रम

    शत्रुघ्‍न शर्मा, अहमदाबाद। Namaste Trump: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप सोमवार सुबह 11:45 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप परिवार की अगवानी करेंगे। एयरपोर्ट, स्‍टेडियम व गांधी आश्रम, रोड शो की सुरक्षा में करीब 20 हजार सुरक्षाकर्मी होंगे, स्‍टेडियम पर अमेरिकन सीक्रेट सर्विस के अधिकारी पहुंच गए, यहां स्‍नाइपर तैनात किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटेरा स्‍टेडियम की सुरक्षा अमेरिकन सीक्रेट सर्विस के हाथों में   

    राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के स्‍वागत समारोह नमस्‍ते ट्रंप से पहले अमित शाह ने गुजरात पहुंचकर स्‍टेडियम पर चल रही तैयारियों व सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। शाह तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। प्रदेश के गृह राज्‍यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने उन्‍हें सुरक्षा व्‍यवस्‍था से अवगत कराया। स्‍टेडियम की सुरक्षा अमेरिकन सीक्रेट सर्विस ने अपने हाथ में ले लिया है। रोड शो के दौरान गुजरात पुलिस को हथियार रखने की मंजूरी नहीं होगी। देश व दुनिया में रोड शो के लाइव शो के लिए 35 किमी फाइबर केबल बिछाया गया, करीब 80 कैमरों से प्रसारण होगा। वहीं, दूरदर्शन मोटेरा स्‍टेडियम से 90 कैमरों से नमस्‍ते ट्रंप का कवरेज करेगा। राष्‍ट्रपति ट्रंप व प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में करीब 20 हजार अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे।

    पीएम मोदी सुबह 11 बजे एयरपोर्ट आएंगे

    अहमदाबाद के पुलिस आयुक्‍त आशीष भाटिया ने बताया कि नमस्‍ते ट्रंप समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी सुबह 11 बजे एयरपोर्ट आएंगे, करीब 11.40 मिनट बजे ट्रंप परिवार सहित यहां पहुंचेंगे। सेना के तीनों विंग गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। दोनों नेता रोड शो करते हुए एयरपोर्ट से गांधी आश्रम, आश्रमसे सीधे मोटेरा स्‍टेडियम पहुंचेंगे। ट्रंप दोपहर तीन बजे यहां से रवाना होंगे तथा साढे तीन बजे आगरा के लिए निकल जाएंगे। उनकी सुरक्षा में एसपीजी, एनएसजी, डीआरडीओ, एयरफोर्स, आर्मी,बीएसएफ, एसआरपी, गुजरात पुलिस, अद्धसैनिक  बल, बम डिस्‍पोजल टीमें, स्निफर डॉग आदि तैनात होंगे। वीआईपी मेहमान, मीडिया व अन्‍य लोग बसों के जरिए निर्धारित रूट से ही स्‍टेडियम पहुंचेंगे।

    नमस्‍ते ट्रंप पर सौ करोड़ खर्च होंगे

    समारोह पर करीब एक सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें सबसे अधिक 60 करोड रोड के रिसर्फेस करने पर, 10 करोड़ ट्रांसपोर्ट व चाय नाश्‍ता, 20 करोड़ रुपये सुरक्षा व छह करोड़ रुपये मार्ग व स्‍टेडियम के साज श्रृंगार पर खर्च होंगे।

    थीम सांग मोदी का दम-नमस्‍ते ट्रंप

    स्‍टेडियम में लोक कलाकार थीम सांग मोदी का दम-नमस्‍ते ट्रंप पेश करके ट्रंप व मोदी का स्‍वागत करेंगे। गांधी जी का प्रिय भजन वैष्‍णव जन भी यहां गाया जाएगा। संगीतकार ए आर रहमान, सूफी गायक कैलाश खेर, गुजराती लोक गायक कीर्तिदान गढवी, साईराम दवे, गीता रबारी, पार्थिव गोहिल, किंजल दवे आदि प्रस्‍तुति देंगे।

    खास मेहमान

    महानायक अमिताभ बच्‍चन, सांसद व अभिनेती हेमा मालिनी, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्‍कर, कपिल देव

    रोड शो 22 किमी एयरपोर्ट से गांधी आश्रम व गांधी आश्रम से स्‍टेडियम तक का रूट

    रोड शो रूट-1 अहमदाबाद एयरपोर्ट, होटल ताज उम्‍मेद, डफनाला, रिवरफ्रंट, सुभाष ब्रिज, साबरमती गांधी आश्रम।

    रोड शो रूट-2 एयरपोर्ट सर्कल होटल उम्‍मेद से इंदिरा ब्रिज, भाट गांव 3 रास्‍ता, कोटेश्‍वर मंदिर, स्‍टेडियम

    ये रहेंगे सुरक्षा में तैनात

    33 पुलिस उपायुक्‍त

    75 सहायक आयुक्‍त

    300 पुलिस निरीक्षक

    1000 पुलिस उपनिरीक्षक

    12000 पुलिस जवान

    2000 महिला पुलिस

    15 एसआरपी कंपनी

    3 कंपनी आरएएफ

    सुरक्षा साजो सामान

    225 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्‍टर

    700 हेंड होल्‍ड मेटर डिटेक्‍टर

    6 बैगेज स्‍केनर

    600 वॉकी टॉकी

    140 दूरबीन

    350 रस्‍से

    38 घोड़

    15 स्निफर डॉग

    यह भी पढ़ेंः एक साल के बेटे के साथ मां व कांस्टेबल की ड्यूटी निभा रही यह पुलिसकर्मी