PM मोदी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का करेंगे उद्घाटन, CM पटेल बोले- निवेशकों को मिलेगा सुनहरा मौका
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई ने वैश्विक व्यवसायों को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गेटवे टू द फ्यूचर थीम पर इस आधारित इस समिट का उद्घाटन 10 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाएगा।

पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई ने वैश्विक व्यवसायों को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस समिट का उद्घाटन 10 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: PM Vishwakarma Yojana को पीआईडीएफ योजना में किया शामिल, दो वर्ष के लिए बढ़ाया कार्यकाल
क्या है वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की थीम?
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'गेटवे टू द फ्यूचर' थीम पर आयोजित होने वाला समिट प्रधानमंत्री मोदी के 'विकसित भारत @2047' के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा,
समिट उन निवेशकों को सुनहरा अवसर प्रदान करेगा, जो वैश्विक समकक्षों के साथ गुजरात की 'अपार विकास क्षमता' के लिए उसके साथ जुड़ना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि सक्रिय नीति-आधारित दृष्टिकोण, इज ऑफ डूइंग बिजनेस, निवेशक-अनुकूल रवैया और मजबूत औद्योगित इन्फ्रास्ट्रक्चर की वजह से गुजरात पिछले दो दशकों से निवेश के लिए सबसे पसंदीदा जगह रही है।

कब होगा समिट का आयोजन?
सनद रहे कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां संस्करण 10-12 जनवरी, 2024 को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित होने वाला है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।