Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोदी ने वही किया, जो देश ने जिम्मेदारी दी...' गुजरात में पीएम बोले- पहलगाम की तस्वीरें देख मेरा खून खौल गया था

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 26 May 2025 02:22 PM (IST)

    गुजरात में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की सराहना की। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले की तस्वीरों ने उन्हें विचलित कर दिया था जिसके बाद सेना को खुली छूट दी गई। 22 अप्रैल के हमले का बदला 6 मई को 22 मिनट में लिया गया जिसमें पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को मार गिराया गया।

    Hero Image
    Pm Modi ने भारतीय सेना की सराहना की। (फोटो- एएनआई)

    एजेंसी, वडोदरा। गुजरात के दाहोद पहुंचे प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के लिए भारतीय सेना की जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा कि मोदी ने अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दी और हमारे शूरवीरों ने वो कर दिखाया, जो दुनिया ने पिछले कई दशकों से नहीं देखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में...

    पीएम ने कहा कि हमने सीमापार चल रहे 9 आतंकी ठिकानों को ढूंढ निकाला और 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला 6 तारीख की रात को 22 मिनट में ले लिया गया। उन्होंने कहा कि हमने पाक में बैठे आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया।

    ये मोदी नहीं, पूरे देश को चुनौती थीः मोदी

    दाहोद में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,

    पहलगाम में पिता को उनके बच्चों के सामने गोली मार दी गई। जब हम उन तस्वीरों को देखते हैं तो खून खौल उठता है। आतंकवादियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी, इसलिए मोदी ने वह किया जिसके लिए आपने उन्हें प्रधानमंत्री होने की जिम्मेदारी दी... मैंने सुरक्षा बलों को खुली छूट दी।

    22 मिनट में आतंकियों को मिट्टी में मिलाया

    पीएम ने कहा कि हमारे सेना के बहादुरों ने वह किया जो दुनिया ने कई दशकों से नहीं देखा था। हमने नौ आतंकी ठिकानों को अपने रडार पर लिया और नष्ट कर दिया। 6 तारीख रात को 22 मिनट में हमने उनको मिट्टी में मिला दिया।

    पाक का एक ही लक्ष्य भारत का विकास रोकना

    पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि देश के विभाजन के बाद, नए बने देश पाकिस्तान का एक ही लक्ष्य था और वो था भारत से नफरत करना और हमारी प्रगति को रोकने की कोशिश करना।

    पीएम ने कहा कि इसके विपरीत हमारा एक ही लक्ष्य है - आगे बढ़ते रहना, गरीबी को खत्म करना और विकसित भारत का निर्माण करना।

    सिंदूर मिटाने वालों का मिटना तय

    प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका भी मिटना तय हो जाता है।

    उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारतीयों के संस्कारों और हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है।

    यह भी पढ़ें- PM मोदी ने हमें प्रणाम किया और फिर... कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने प्रधानमंत्री से मुलाकात का सुनाया किस्सा

    comedy show banner
    comedy show banner