Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाटीदार नेता, भाजपा विधायक हार्दिक पटेल को समन, आंदोलन के दौरान पुलिस से दुव्‍यर्वहार का मामला

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Wed, 25 Jan 2023 10:50 PM (IST)

    हार्दिक व उसके साथियों पर अभी भी कई मामले चल रहे हैं। गत विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक भाजपा में शामिल हो गये तथा वीरमगाम से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने जा चुके हैं लेकिन अभी तक उनके खिलाफ यह मामले चल रहे हैं।

    Hero Image
    हार्दिक समेत 9 लोगों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया गया था।

    अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। पाटीदार नेता एवं भाजपा विधायक हार्दिक पटेल को अहमदाबाद ग्राम्‍य अदालत ने समन भेजकर 8 फरवरी को उपस्थित होने को कहा है। आरक्षण आंदोलन के दौरान पुलिस के साथ दुव्‍यर्वहार के मामले में यह केस दर्ज हुआ था। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान 25 अगस्‍त 2018 को हार्दिक पटेल व उसके साथियों ने अहमदाबाद के नारोल इलाके में पुलिस के साथ दुर्व्‍यवहार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्दिक समेत 9 लोगों के खिलाफ पुलिस केस

    हार्दिक समेत 9 लोगों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया गया था। अहमदाबाद ग्राम्‍य अदालत ने इस मामले में बुधवार को हार्दिक को समन भेजकर 8 फरवरी को उपस्थित होने को कहा है। आरक्षण आंदोलन के दौरान 4 सौ से अधिक पुलिस केस दर्ज हुए थे इनमें से अधिकांश मामले राज्‍य सरकार ने वापस ले लिये थे लेकिन हार्दिक व उसके साथियों पर अभी भी कई मामले चल रहे हैं।

    Video: Hardik Patel In BJP: हार्दिक पटेल BJP में शामिल, PM Modi के लिए कही ये बात

    गत विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक भाजपा में शामिल हो गये तथा वीरमगाम से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने जा चुके हैं लेकिन अभी तक उनके खिलाफ यह मामले चल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- घने कोहरे वाले दिन 154% तक बढ़ेंगे, क्लाइमेट चेंज के चलते उत्तर भारत में बढ़ेगी मुश्किल

    यह भी पढ़ें- Fact Check: धीरेंद्र शास्त्री को Z+ सिक्योरिटी दिए जाने का बीबीसी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट फेक है