Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात-राजस्थान से 149 किलो 'म्याऊं-म्याऊं' ड्रग बरामद, नशीले पदार्थ बनाने वाली तीन कंपनियों का भंडाफोड़; 7 गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 27 Apr 2024 07:20 PM (IST)

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुजरात पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में नशीले पदार्थ बनाने वाली कई लैब्स का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी ने बताया कि ऑपरेशन ...और पढ़ें

    Hero Image
    नशीले पदार्थ बनाने वाली तीन कंपनियों का भंडाफोड़। फोटोः एएनआई।

    एएनआई, अहमदाबाद। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुजरात पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में नशीले पदार्थ बनाने वाली कई लैब्स का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी ने बताया कि ऑपरेशन प्रयोगशाला-1 के तहत की गई कार्रवाई में अब तक करीब 300 करोड़ रुपये की दवाएं जब्त की गई हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुताबिक, इस ऑपरेशन में गुजरात और राजस्थान में तीन अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का भंडाफोड़ किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात लोगों को किया गया गिरफ्तार

    एनसीबी ने बताया कि इस मामले में अभी भी छापेमारी की जा रही है। रात भर चले इस मल्टीस्टेट ऑपरेशन में अब तक कुल 149 किलोग्राम मेफेड्रोन, 50 किलोग्राम एफेड्रिन और 200 लीटर एसीटोन जब्त किया गया है। इस मामले में सात लोग लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। NCB ने मामले में कार्रवाई करते हुए सरगना की भी पहचान कर ली है।

    दो माह पहले मिली थी एटीएस को सूचना

    गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने इस मामले पर कहा कि करीब दो महीने पहले एटीएस को सूचना मिली थी कि दो लोग नशीला पदार्थ बनाने के लिए कहीं से कच्चा माल मंगा रहे हैं। वहीं, इस सूचना पर एनसीबी और एटीएस ने संयुक्त तौर पर चार जगहों पर छापेमारी की और कुल 230 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद किए।

    क्या है म्याऊ-म्याऊ ड्रग्स?

    मालूम हो कि मेफेड्रोन को "म्याऊ म्याऊ" के नाम से भी जाना जाता है। यह एक सिंथेटिक उत्तेजक और मनोदैहिक पदार्थ है जो एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है। इसके सेवन से महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जोखिम पैदा होते हैं और लत और प्रतिकूल मानसिक स्वास्थ्य परिणाम हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ेंः Weather Update: कहीं पर लू तो कुछ राज्यों में बारिश के आसार, क्या है आपके राज्य का हाल? ओडिशा में मौसम का रेड अलर्ट

    यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी लड़की में अब धड़केगा हिंदुस्तानी दिल, आर्थिक तंगी के बाद भी डॉक्टरों ने ऐसे किया सफल हृदय प्रत्यारोपण