Move to Jagran APP

Morbi Vidhan Sabha Result 2022 : मोरबी में खिला कमल, भाजपा के कांतिलाल अमृतिया 62079 वोटों से जीते

मोरबी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया से जीत चुके हैं। अमृतिया ने 114538 वोट पाकर जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस उम्मीदवार पटेल जयंतीलाल जेराजभाई अब तक 52459 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

By Ashisha Singh RajputEdited By: Published: Thu, 08 Dec 2022 02:46 PM (IST)Updated: Thu, 08 Dec 2022 04:29 PM (IST)
Morbi Vidhan Sabha Result 2022 : मोरबी में खिला कमल, भाजपा के कांतिलाल अमृतिया 62079 वोटों से जीते
मोरबी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया आगे चल रहे हैं।

मोरबी, ऑनलाइन डेस्क। गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं। राज्‍य में भाजपा एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। राज्‍य की वीआईपी सीटों के अलावा इस चुनाव में एक और सीट जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही वो मोरबी की थी, जहां हुए पुल हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और माना जा रहा था कि इस हादसे का चुनाव परिणाम पर असर जरूर देखने को मिलेगा।

loksabha election banner

मोरबी में भाजपा के उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया आगे

कांग्रेस ने यहां से जयंतीलाल जेराजभाई को चुनाव मैदान में उतारा था जबकि आम आदमी पार्टी ने पंकज कांतिलाल रणसरिया पर भरोसा जताया था। वहीं अगर भाजपा की बात करें तो पार्टी ने मौजूदा विधायक कांतिलाल अमृतिया पर ही भरोसा जताया था। अक्टूबर में मोरबी पुल हादसे के बाद लोगों को बचाने के लिए मच्छू नदी में छलांग लगा देने वाले कांतिलाल अमृतिया खासी चर्चा में रहे थे।

अब बात करें चुनावी आंकड़ों की तो जैसा कि मोरबी हादसे के बाद माना जा रहा था कि वहां भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है, लेकिन उसका ठीक उल्‍टा हुआ है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, मोरबी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया से जीत चुके हैं। अमृतिया ने 114538 वोट पाकर जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार पटेल जयंतीलाल जेराजभाई अब तक 52459 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि तीसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के पंकज कांतिलाल रणसरिया को 17544 मत मिले हैं।

यह भी पढ़ें-  Gujarat Results: गुजरात चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन से कर्नाटक के सीएम उत्साहित, बोले- हमारे राज्य में भी...

यह भी पढ़ें- Gujarat Election Result 2022: गुजरात की इकलौती सीट जहां चली अखिलेश की 'साइकिल', लेडी डॉन के बेटे ने किया कमाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.