Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Morbi Vidhan Sabha Result 2022 : मोरबी में खिला कमल, भाजपा के कांतिलाल अमृतिया 62079 वोटों से जीते

    By Ashisha Singh RajputEdited By:
    Updated: Thu, 08 Dec 2022 04:29 PM (IST)

    मोरबी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया से जीत चुके हैं। अमृतिया ने 114538 वोट पाकर जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस उम्मीदवार पटेल जयंतीलाल जेराजभाई अब तक 52459 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

    Hero Image
    मोरबी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया आगे चल रहे हैं।

    मोरबी, ऑनलाइन डेस्क। गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं। राज्‍य में भाजपा एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। राज्‍य की वीआईपी सीटों के अलावा इस चुनाव में एक और सीट जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही वो मोरबी की थी, जहां हुए पुल हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और माना जा रहा था कि इस हादसे का चुनाव परिणाम पर असर जरूर देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोरबी में भाजपा के उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया आगे

    कांग्रेस ने यहां से जयंतीलाल जेराजभाई को चुनाव मैदान में उतारा था जबकि आम आदमी पार्टी ने पंकज कांतिलाल रणसरिया पर भरोसा जताया था। वहीं अगर भाजपा की बात करें तो पार्टी ने मौजूदा विधायक कांतिलाल अमृतिया पर ही भरोसा जताया था। अक्टूबर में मोरबी पुल हादसे के बाद लोगों को बचाने के लिए मच्छू नदी में छलांग लगा देने वाले कांतिलाल अमृतिया खासी चर्चा में रहे थे।

    अब बात करें चुनावी आंकड़ों की तो जैसा कि मोरबी हादसे के बाद माना जा रहा था कि वहां भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है, लेकिन उसका ठीक उल्‍टा हुआ है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, मोरबी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया से जीत चुके हैं। अमृतिया ने 114538 वोट पाकर जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार पटेल जयंतीलाल जेराजभाई अब तक 52459 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि तीसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के पंकज कांतिलाल रणसरिया को 17544 मत मिले हैं।

    यह भी पढ़ें-  Gujarat Results: गुजरात चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन से कर्नाटक के सीएम उत्साहित, बोले- हमारे राज्य में भी...

    यह भी पढ़ें- Gujarat Election Result 2022: गुजरात की इकलौती सीट जहां चली अखिलेश की 'साइकिल', लेडी डॉन के बेटे ने किया कमाल