Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Results: गुजरात चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन से कर्नाटक के सीएम उत्साहित, बोले- हमारे राज्य में भी...

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 08 Dec 2022 02:36 PM (IST)

    गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा की जीत का जश्न मना रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की प्रतिक्रिया आई है। सीएम बोम्मई ने कहा कि गुजरात चुनाव का रिजल्ट कर्नाटक में होने वाला आगामी विधानसभा चुनाव में साकारात्मक प्रभाव डालेगा। Photo- AP

    Hero Image
    गुजरात चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन से कर्नाटक के सीएम उत्साहित।

    बेंगलुरु, पीटीआइ। गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा की जीत का जश्न मना रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की प्रतिक्रिया आई है। सीएम बोम्मई ने कहा कि गुजरात चुनाव का रिजल्ट कर्नाटक में होने वाला आगामी विधानसभा चुनाव में साकारात्मक प्रभाव डालेगा। रुझानों के मुताबिक गुजरात में भाजपा सातवीं बार सरकार बनाने बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि पांच महीने से भी कम समय बचे कर्नाटक चुनाव में इसका साकारात्मक असर दिखेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव परिणाम का कर्नाटक में असर

    मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा, 'गुजरात चुनाव का परिणाम कर्नाटक विधानसभा चुनाव में साकारात्मक असर डालेगा। यह चुनाव परिणाम भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएगा।' उन्होंने कहा कि अगर हम पूरी ताकत से काम करेंगे तो हमारी जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि गुजरात में दिख रहे ट्रेंड्स के मुताबिक भाजपा सातवीं बार राज्य में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार हम पिछले विधानसभा चुनाव से अधिक सीटें जीत कर सत्ता में आ रहे हैं।

    गुजरात में सत्ताधारी लहर

    बोम्मई ने कहा कि लोगों ने एक अच्छे प्रशासन का समर्थन किया, जिसके कारण राज्य में सत्ताधारी लहर थी। मुख्यमंत्री ने कहा, 'राज्य में सत्ता विरोधी लहर नहीं, बल्कि सत्ता के समर्थन में लहर दिख रही है। गुजरात में सत्ता समर्थक लहर है। हम सातवीं बार जीत रहे हैं, जो आसान नहीं होता।' उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा सरकार ने सत्ता के समर्थन में लहर बनाने के लिए काम किया है।

    गुजरात में भाजपा की जीत का श्रेय पीएम मोदी को

    बोम्मई ने गुजरात में भाजपा की जीत का श्रेय पीएम नरेन्द्र मोदी को देते हुए कहा, 'हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संगठन का नेतृत्व किया। मोदी नेतृत्व को सभी पीढ़ी के लोगों ने स्वीकार किया।' दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव में भाजपा को मिले हार को लेकर बोम्मई ने कहा, 'नगरपालिका चुनाव को विधानसभा चुनावों से तुलना नहीं किया जाना चाहिए।'

    गुजरात चुनाव से जुड़ें हर अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें: LIVE Gujarat Election Result 2022: गुजरात में इतिहास की सबसे बड़ी जीत की ओर भाजपा, शाह बोले- जनता ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए