गुजरात में अन्य समुदाय की युवतियों से दोस्ती करने वाले युवकों की मॉब लिंचिंग, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
वडोदरा के गौत्री पुलिस ने मुस्तकीन इम्तियाज शेख बुरहान बाबा साहिल शेख को हिंदु युवक के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर पुछताछ की। इसमें पता चला कि उन्होंने मुस्लिम युवतियों से मित्रता करने वाले हिंदू युवको को निशाना बनाते थे। उनके बारे में वे पान सब्जी व ठेले वालों से सूचना पाते थे। इसके लिए उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर युवकों का ग्रुप बना रखा था।

अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। गुजरात में आर्मी ऑफ महदी नामक ग्रुप बनाकर हिंदू युवक से मित्रता करने वाली मुस्लिम युवती का पीछा कर उसके फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया। समूह के लोग कार व मोटर साईकिल के नंबर के आधार पर हिंदू युवक की पहचान कर उनकी मॉब लिंचिंग की जाती थी। पान, सब्जी व ठेले वालों से वे ऐसे प्रेमी युगल की जानकारी जुटाते थे।
वडोदरा के गौत्री पुलिस ने मुस्तकीन इम्तियाज शेख, बुरहान बाबा, साहिल शेख को हिंदु युवक के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर पुछताछ की। इसमें पता चला कि उन्होंने मुस्लिम युवतियों से मित्रता करने वाले हिंदू युवको को निशाना बनाते थे। उनके बारे में वे पान, सब्जी व ठेले वालों से सूचना पाते थे। इसके लिए उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर गुजरात के 500 से अधिक युवकों का ग्रुप बना रखा था।
बाइक के नंबर से करते थे पहचान
हिंदू युवक की कार व बाइक के नंबर से उसका नाम व पता की पहचान की जाती और उसका पीछा कर मौका मिलने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। बीते सप्ताह वडोदरा व अहमदाबाद के दाणीलिमडा में मुस्लिम युवकों ने मुस्लिम युवती के साथ घूमते पकड़े गये दो हिंदू युवकों को सरे राह पीट दिया था।
पिछले कई महीने से चल रहा था ग्रुप
आर्मी ऑफ महदी ग्रुप गुजरात में 4-5 माह से चल रहा था, गत दिनों उसका नाम बदलकर लश्कर ऐ आदम कर दिया गया था। इसमें मुस्लिम युवतियों से मित्रता करने वाले युवक की फोटो व जानकारी साझा की जाती और मौका मिलने पर उसकी मॉब लिंचिंग की जाती थी। पुलिस को राज्य में अब तक ऐसी 5 घटनाएं होने की सूचना मिली है।
देते थे वीडियो वायरल करने की धमकी
आरोपित मुस्लिम युवती के वीडियो समाज के समूह में वायरल करते अथवा उसके परिजनों को भी ब्लैकमेल करने लगे थे। ऐसा एक वीडियो दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस को भेजा इसकी पुष्टी होने के बाद गुजरात पुलिस ने इस समूह के संचालकों को दबोच लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।