Sambhal News: रात के अंधेरे में मंगेतर से मिलने पहुंचा युवक, लोगों ने पकड़ा और करा दिया निकाह
Sambhal News महमूद निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की सगाई चार माह पहले अमरोहा के नौगावां सादात निवासी युवक से किया था। निकाह की तारीख अभी तय नहीं थी लेकिन दोनों के बीच बातचीत जारी थी। मंगलवार की शाम को युवक पहुंच गया। ग्रामीणों ने पकड़ लिया और दोनों का निकाह करा दिया। रात में ही निकाह हुआ और रात में ही लड़कीकी विदाई भी हो गई।
संभल, जागरण संवाददाता। यूपी के संभल में मंगेतर से मिलने पहुंचने पर युवक को गांव वालों ने पकड़ लिया और उसके बाद जमकर हंगामा हुआ। असमोली के गांव महमूदनगर निवासी युवती से मिलने उसका मंगेतर पहुंच गया। उसने लड़की को फोन करके बुलाया और उसे बाइक पर बिठा कर गांव से जाने लगा। जैसे ही युवक बाहर जाने लगा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।
गांव वालों ने देखा तो पकड़ लिया। पंचायत हुई और मंगलवार की रात ही दोनों का निकाह कर दिया गया। रात में ही निकाह हुआ और रात में ही लड़की को विदा भी कर दिया गया। रात में ही युवती विदा होकर अमरोहा के सादात स्थित अपनी ससुराल रवाना हो गई।
मंगेतर से चोरी-छुपे मिलने पहुंचा युवक
महमूद निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की सगाई चार माह पहले अमरोहा के नौगावां सादात निवासी युवक से किया था। निकाह की तारीख अभी तय नहीं थी, लेकिन दोनों के बीच बातचीत जारी थी। मंगलवार की शाम को युवक पहुंच गया। फोन कर बुला लिया। बाइक पर बैठाकर जाने लगा तो ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
देर रात हुआ निकाह
दोनों को लेकर युवती के परिवार वाले घर आए और युवक के घरवालों को बुला लिया। दोनों के बीच पंचायत चली और देर रात काजी बुलाकर निकाह करा दिया गया। रात में ही युवती विदा कर दी गई। घर वालों ने भी तुरंत रात में ही लड़की को ससुराल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।