गुजरात: मेहसाणा में मकान की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत; 3 की हालत गंभीर
गुजरात के मेहसाणा जिले के विजयपुर तहसील के सुंदरपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक पुराने घर की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 6 लोग मलबे में दब गए थे जिनमें से 3 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीटीआई, मेहसाणा। गुजरात के मेहसाणा में एक पुराने मकान की दीवार गिरने से भयानक हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दीवार के मलबे में करीब 7 लोग दबे गए थे, जिसमें 4 गंभीर तौर से घायल हैं। ये हादसा विजयपुर तहसील के सुंदरपुर गांव में हुआ है।
मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक तरुण दुग्गल ने कहा, "एक साइड की दीवार अचानक मजदूरों पर गिर गई। घायलों को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।"
नया घर बनाने के लिए पुराना घर तोड़ा जा रहा था
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद ग्रामीण बचाव के लिए दौड़े और पीड़ितों को बाहर निकालने के लिए अर्थमूवर का इस्तेमाल किया। बाबू भूरिया (45), रंजीत ठाकोर (40) और जितेंद्र चौहान (25) की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घर अश्विन पटेल का था, जिसने अपना पुराना घर गिराने के लिए मजदूरों को काम पर रखा था, क्योंकि वह नया घर बनाना चाहता था।
Mehsana, Gujarat: In Sundarpur, Vijapur Tehsil, an accident occurred when the wall of an old house collapsed. Six people were trapped under the debris, resulting in three deaths at the site and three others seriously injured pic.twitter.com/FVjj9cKmMO
— IANS (@ians_india) May 23, 2025
यह भी पढ़ें: गुजरात के दाहोद में कार्गो रेल इंजन बनकर तैयार, प्रधानमंत्री मोदी इसे देश को करेंगे समर्पित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।