Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के दाहोद में कार्गो रेल इंजन बनकर तैयार, प्रधानमंत्री मोदी इसे देश को करेंगे समर्पित

    Updated: Fri, 23 May 2025 03:54 AM (IST)

    गुजरात के आदिवासी बहुल जिले दाहोद में स्थापित रेल कारखाने में नौ हजार हॉर्स पॉवर का कार्गो इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन बनकर तैयार है। यह 75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ सकेगा। इसकी कार्गो परिवहन क्षमता 4600 टन की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह इसे देश को समर्पित करेंगे। अगले दस साल में इस कारखाने में 1200 इंजन तैयार किए जाएंगे।

    Hero Image
    पीएम मोदी 26 मई को कच्छ में जनसभा को संबोधित करेंगे (फाइल फोटो)

     राज्य ब्यूरो, दाहोद। गुजरात के आदिवासी बहुल जिले दाहोद में स्थापित रेल कारखाने में नौ हजार हार्स पावर का कार्गो इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन बनकर तैयार है। यह 75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ सकेगा। इसकी कार्गो परिवहन क्षमता 4600 टन की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी इसे देश को करेंगे समर्पित

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह इसे देश को समर्पित करेंगे। अगले दस साल में इस कारखाने में 1200 इंजन तैयार किए जाएंगे। पीएम मोदी 26 मई को कच्छ जिले के भुज में मिरजापर रोड पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

    पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाकिस्तान को मात देने वाली भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम के उत्सव के बीच पीएम मोदी 26 व 27 मई को गुजरात की यात्रा पर रहेंगे।

    पहली बार चालक के लिए वातानुकूलित केबिन

    इस दौरान वह दाहोद रेल कारखाने में निर्मित नौ हजार हॉर्स पॉवर वाले लोकोमोटिव इंजन को देश को समर्पित करेंगे। इस इंजन में पहली बार चालक के लिए वातानुकूलित केबिन, टायलेट की सुविधा के साथ दुर्घटना से बचने के लिए कवर सिस्टम लगाए गए हैं। विशाखापत्तनम, रायपुर और पुणे डिपो में इन इंजनों का रख-रखाव किया जाएगा।