Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maulana Mufti: कौन है मुफ्ती सलमान अजहरी? नफरत फैलाने वाले भाषण के आरोप में गिरफ्तार किए गए मुस्लिम धर्मगुरु

    Updated: Mon, 05 Feb 2024 08:58 PM (IST)

    भड़काऊ भाषण देने वाले मुफ्ती को मुंबई से गिरफ्तार कर गुजरात लाया गया। मुफ्ती को अहमदाबाद एटीएस मुख्यालय पर लाकर पूछताछ के लिए जूनागढ़ पुलिस को सौंप दिया गया है । गिरफ्तारी के बाद घाटकोपर थाने पर बड़ी संख्या में उसके समर्थकों की भीड़ एकत्र हो गई थी। वे पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे थे। पुलिस ने थाने पर जमा हुई भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।

    Hero Image
    कौन है मुफ्ती सलमान अजहरी? (Image: ANI)

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात के जूनागढ़ में जन-जागरूकता और धर्म प्रचार के नाम पर भड़काऊ भाषण देने वाले मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई के घाटकोपर से गिरफ्तार कर कर सोमवार को गुजरात लाया गया। यह गिरफ्तारी एटीएस ने की।

    मुफ्ती को अहमदाबाद एटीएस मुख्यालय पर लाकर पूछताछ के लिए जूनागढ़ पुलिस को सौंप दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद घाटकोपर थाने पर बड़ी संख्या में उसके समर्थकों की भीड़ एकत्र हो गई थी। वे पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे थे। इस दौरान दो लोग घायल भी हुए। पुलिस ने थाने पर जमा हुई भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आज जो चाहे कर लो कल हमारा दौर आएगा'

    पुलिस ने इस मामले के अन्य आरोपितों मोहम्मद युसुफ और अजीम हबीब के खिलाफ वैमनस्य फैलाने का मामला दर्ज कर पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जूनागढ़ में धर्म प्रचार और नशामुक्ति पर जन जागरूकता के लिए आयोजित सभा में मुफ्ती सलमान अजहरी ने अन्य धर्म के लोगों को धमकी देते हुए कहा था कि आज जो चाहे कर लो कल हमारा दौर आएगा।

    इस दौरान उसने दूसरे धर्म के लोगों के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। जूनागढ़ पुलिस अधीक्षक हर्षद मेहता के अनुसार, गत 31 जनवरी को धर्म प्रचार व नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता के लिए एक सभा का आयोजन किया गया था। इसमें मुंबई से आए मुफ्ती सलमान अजहरी ने भड़काऊ भाषण दिया। इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो प्रसारित हुआ, जिसके आधार पर आयोजकों व मुफ्ती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

    यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में संतों की हुई बैठक में, गुजरात के बंद पड़े पुराने मंदिरों के जीर्णोद्धार का लिया फैसला; कहा- फिर से शुरू होगी पूजा-अर्चना

    यह भी पढ़ें: 'अपनी असफलताओं से सीखें युवा', CJI चंद्रचूड़ ने कहा- जीवन कोई 100 मीटर की दौड़ नहीं, एक मैराथन है

    comedy show banner
    comedy show banner