गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी सहित कई नेता हुए शामिल, देखें तस्वीर
गुजरात में भाजपा के ऐतिहासित जीत के बाद सोमवार को भूपेंद्र रजनीकांत पटेल दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस दौरान उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया। शपथ ग्रहण समारोह में कई मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।

अहमदाबाद, आनलाइन डेस्क। गुजरात में भाजपा के ऐतिहासित जीत के बाद सोमवार को भूपेंद्र रजनीकांत पटेल दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस दौरान उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।
भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सीएम भूपेंद्र पटेल को बधाई भी दी। पीएम मोदी ने उनके साथ शपथ लिए अन्य मंत्रियों को भी बधाई दी।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिए। उन्होंने भूपेंद्र पटेल को गुजरात के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। शाह ने कहा कि गुजरात की जनता ने भाजपा की विकास की राजनीति को अभूतपूर्व समर्थन दिया है। मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भूपेन्द्र जी की डबल इंजन सरकार गुजरात के गौरव व विकास को नए शिखर पर ले जाएगी।
.jpg)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में हुए शामिल। उन्होंने भूपेंद्र पटेल को बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में गुजरात विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प की पूर्णता में महत्वपूर्ण सहयोगी सिद्ध होगा।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हुईं शामिल।
(1).jpg)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
.jpg)
भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी हुए शामिल
.jpg)
यह भी पढ़ें- Bhupendra Patel New Cabinet: सीएम भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में 16 मंत्रियों को मिली जगह, देखें पूरी लिस्ट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।