Gujarat News: मनरेगा घोटाले में मंत्री का दूसरा बेटा भी गिरफ्तार, अब तक 10 आरोपी अरेस्ट
गुजरात के दाहोद में मनरेगा घोटाले में राज्य मंत्री बचुभाई खाबड़ के दूसरे बेटे किरण खाबड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जिनमें किरण के बड़े भाई बलवंत भी शामिल हैं। किरण खाबड़ तत्कालीन तहसील विकास अधिकारी रसिक राठवा दिलीप चौहान और मनरेगा के एपीओ प्रतीक बारिया फर्जी बिलों के माध्यम से सरकारी धन निकालने में शामिल थे।

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात के दाहोद में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में लगभग 71 करोड़ रुपये के घोटाले में पुलिस ने राज्य के पंचायत एवं कृषि राज्य मंत्री बचुभाई खाबड़ के दूसरे पुत्र किरण खाबड़ को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मंत्री के बड़े पुत्र बलवंत सहित अब तक 10 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
किरण खाबड़ को गिरफ्तार किया गया
दाहोद पुलिस उपाधीक्षक जगदीश सिंह भंडारी ने बताया कि इस घोटाले में संलिप्तता की पुष्टि के बाद किरण खाबड़ को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ धनपुर तालुका के तत्कालीन तहसील विकास अधिकारी रसिक राठवा तथा दो अन्य दिलीप चौहान, मनरेगा के एपीओ प्रतीक बारिया को भी गिरफ्तार किया गया है।
ये सभी फर्जी बिल लगाकर सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये निकालने के मामले में शामिल हैं। किरण और बलवंत ¨सह खाबड़ दोनों ही एजेंसी संचालित करते थे। सड़क निर्माण के ठेके लेने के साथ ही वे अन्य 33 एजेंसियों को कच्चे माल की आपूर्ति करते थे। सभी एजेंसियों के खिलाफ जांच चल रही है।
मनरेगा के कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद कार्रवाई
दाहोद जिले की तीन तहसीलों में 2021 से 2024 के बीच हुए मनरेगा के कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद दाहोद टाउन बी पुलिस ने गत शनिवार को राज्यमंत्री खाबड़ के बड़े पुत्र बलवंत खाबड़ व तत्कालीन तहसील विकास अधिकारी दर्शन पटेल को गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।