Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat News: मनरेगा घोटाले में मंत्री का दूसरा बेटा भी गिरफ्तार, अब तक 10 आरोपी अरेस्ट

    Updated: Mon, 19 May 2025 11:45 PM (IST)

    गुजरात के दाहोद में मनरेगा घोटाले में राज्य मंत्री बचुभाई खाबड़ के दूसरे बेटे किरण खाबड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जिनमें किरण के बड़े भाई बलवंत भी शामिल हैं। किरण खाबड़ तत्कालीन तहसील विकास अधिकारी रसिक राठवा दिलीप चौहान और मनरेगा के एपीओ प्रतीक बारिया फर्जी बिलों के माध्यम से सरकारी धन निकालने में शामिल थे।

    Hero Image
    इस मामले में मंत्री के बड़े पुत्र बलवंत सहित अब तक 10 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात के दाहोद में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में लगभग 71 करोड़ रुपये के घोटाले में पुलिस ने राज्य के पंचायत एवं कृषि राज्य मंत्री बचुभाई खाबड़ के दूसरे पुत्र किरण खाबड़ को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मंत्री के बड़े पुत्र बलवंत सहित अब तक 10 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरण खाबड़ को गिरफ्तार किया गया

    दाहोद पुलिस उपाधीक्षक जगदीश सिंह भंडारी ने बताया कि इस घोटाले में संलिप्तता की पुष्टि के बाद किरण खाबड़ को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ धनपुर तालुका के तत्कालीन तहसील विकास अधिकारी रसिक राठवा तथा दो अन्य दिलीप चौहान, मनरेगा के एपीओ प्रतीक बारिया को भी गिरफ्तार किया गया है।

    ये सभी फर्जी बिल लगाकर सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये निकालने के मामले में शामिल हैं। किरण और बलवंत ¨सह खाबड़ दोनों ही एजेंसी संचालित करते थे। सड़क निर्माण के ठेके लेने के साथ ही वे अन्य 33 एजेंसियों को कच्चे माल की आपूर्ति करते थे। सभी एजेंसियों के खिलाफ जांच चल रही है।

    मनरेगा के कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद कार्रवाई

    दाहोद जिले की तीन तहसीलों में 2021 से 2024 के बीच हुए मनरेगा के कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद दाहोद टाउन बी पुलिस ने गत शनिवार को राज्यमंत्री खाबड़ के बड़े पुत्र बलवंत खाबड़ व तत्कालीन तहसील विकास अधिकारी दर्शन पटेल को गिरफ्तार किया था।

    यह भी पढ़ें: Atomic Energy: परमाणु ऊर्जा कानूनों में होगा बदलाव? सरकार ने बनाया ये प्लान; जानिए क्या है लक्ष्य