Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के अमरेली में तेंदुए का आतंक, हमले में पांच साल के बच्चे की मौत; लगाए गए पिंजरे

    Updated: Sun, 21 Dec 2025 08:45 PM (IST)

    गुजरात के अमरेली जिले के धारी कस्बे के गोपालग्राम गांव में तेंदुए ने एक मजदूर के पांच वर्षीय बेटे पर हमला कर मार डाला। बच्चे पर हमला करने वाले तेंदुए ...और पढ़ें

    Hero Image

    खेत में छिपकर बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के अमरेली में तेंदुए ने एक मजदूर के पांच वर्षीय बेटे पर हमला कर उसे मार डाला। एक अधिकारी ने बताया कि धारी कस्बे के गोपालग्राम गांव में बच्चे पर हमला करने वाले तेंदुए को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेंदुए को पकड़ने के लिए कई पिंजरे लगाए गए हैं। वन अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल का मुआयना कर रही है। घटना के बारे में सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) प्रताप चंदू ने बताया कि रविवार सुबह लगभग नौ बजे एक बच्चा अपनी मां के पीछे-पीछे चल रहा था कि तभी खेत में छिपकर बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। उसे घसीटते हुए ले गया।

    इस हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विगत माह 28 नवंबर को भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी। दलखानिया वन क्षेत्र में तेंदुए के हमले में एक साल की बच्ची की मौत हो गई थी।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- Bahraich Wolf Attack: सात साल की बच्‍ची को जबड़े में दबोचकर उठा ले गया तेंदुआ, गन्ने के खेत में मि‍ला शव